MG Windsor EV बिजनेस क्लास इंटीरियर... 331 Km रेंज और लाइफ टाइम वारंटी !
MG Windsor EV बिजनेस क्लास इंटीरियर... 331 Km रेंज और लाइफ टाइम वारंटी !

MG Windsor EV में कंपनी एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट दे रही है. सेकेंड-रो में बिजनेस क्लास सीट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 331 KM की ड्राइविंग रेंज देती है। तो इस इलेक्ट्रिक कार में और क्या है ख़ास चलिए जानते है।

windsor ev
windsor ev

MG Motor ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी कर रही थी। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। कंपनी ने नए MG Windsor EV को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है।

कैसी है नई MG Windsor EV

ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को Cloud EV के नाम से बेचा जाता है। अब कंपनी ने इसे को MG Windsor के नाम से पेश किया है। इस कार का नाम Windsor कैसल के नाम पर रखा गया है। जो इंगलैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift का जबरदस्त फीचर ! फोन से खुलेंगे दरवाज़े

डायमेंशन

windsor ev dimensions
windsor ev dimensions

कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4295 mm, चौड़ाई 2126 mm मिरर के साथ, बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1850mm और उंचाई 1677mm है। इसमें 2700mm का व्हीलबेस मिलता है। कंपनी ने इसमें 18-इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है। एमजी विंडसर में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

फीचर्स

windsor ev Interior
windsor ev Interior

MG Windsor के इंटीरियर को लग्ज़री बनाने की पूरी कोशिश की गई है। इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं। इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6-इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं। कंपनी इस कार में स्पेस का भी खूब ध्यान रखा है।

टी-टेबल टाइप सेंट्रल कंसोल पर 3 कप होल्डर्स दिए गए हैं जो स्टोरेज बॉक्स के साथ आते हैं। केबिन में 256 कलर की एम्बीएंट लाइटिंग दिया गया है। कार की पिछली सीट को सोफा स्टाइल दिया गया है | जिसे 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। लंबी दूरी यात्राओं में ये सीट कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है।

बैटरी पैक और रेंज

MG Windsor EV में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है। जो की सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर तकरीबन 13.8 घंटे का समय लगेगा। वहीं 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं 50kW के चार्जर इसकी बैटरी महज 55 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है.

ब्लूटूथ से ट्रांसफर करें चाबी

windsor ev features
windsor ev features

MG Windsor EV कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है। इसमें Digital Key की भी सुविधा दी गई है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजीकल चाबी देने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – Kia Motors को Sonet की मांग से मिला फायदा, अगस्त 2024 में बिकी 22,523 गाड़ियां !

सेफ्टी फीचर्स

windsor ev Safety features
windsor ev Safety features

MG Windsor EV में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है। जिसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर, सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

मुकाबला

MG Windsor EV का मुकाबला भारतीय बाजार में आने वाली Mahindra XUV 400, Nexon EV जैसी गाड़ियों के साथ देखने को मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here