MG Motors और JSW Group के ज्वाइंट वेंचर ने भारत में नई सुपर स्पोर्ट्स कार Cyberster को शोकेस किया है, यह ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल Cyberster कार बेहद खास है, यह माज़ेह 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, MG Cyberster स्पोर्ट्स कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 77kWh की बैटरी पैक मिलता है, यह बैटरी 536bhp की डुअल मोटर सेटअप के साथ आती है जो की 725Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी के मुताबिक यह कार 580 किलोमीटर तक की रेंज देगी ।
हाल ही में MG Motors और JSW की साझेदारी हुई है, जिसके बाद JSW ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए कई चीजों पर फोकस किया है, इस वेंचर के तहत JSW की MG की भारतीय परिचालन में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, JSW ने घोषणा की है गुजरात में MG के हलोल प्लांट की 1 लाख यूनिट सालाना प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख यूनिट सालाना प्रोडक्शन क्षमता की जाएगी इसके अलावा MG-JSW की साझेदारी के तहत 2024 से हर तीन से चार महीने में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- जल्द भारत में आने वाली है KIA CLAVIS SUV, कीमत 8 लाख ! TATA PUNCH और EXTER के लिए बनेगी काल ! पढ़े खबर
डिज़ाइन पैटर्न
MG Motors की इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पेशल कैंची डोर दिया गया है, जो इसके लुक को काफी आकर्षक बनाता है, इसके अलावा कार के फ्रंट में एयर इन्टेक को लो रखा गया है और ऊपर DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स लगाए गए हैं, साथ ही कार में स्प्लिट एयर इनटेक को शामिल कया गया है और हुड की लाइन्स और आकर्षक बनाया गया है, कार की रियर में एरो के आकार की टेल लाइटें और एक खास स्प्लिट रियर डिफ्यूजर लगाए गए हैं, इसमें आपको 19 इंच साइज के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जो कार के लुक को काफी आकर्षक बनाते हैं ।
डायमेंशन
MG Motors की Cyberster के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4533mm, चौड़ाई 1912mm और ऊंचाई 1328mm है। इस गाडी में आपको 2689mm का व्हीलबेस मिलने वाला है |
फीचर्स
MG Motors की नई Cyberster के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन लगाए हैं, जिसमें एक वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम है इसी के साथ ही कार में एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं, इसके अलावा कनेक्टेड कार फीचर, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटेलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइविंग मोड, एक प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Launch करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 500 KM से ज्यादा की रेंज
बैटरी, मोटर और रेंज
MG Motors की इस सुपर स्पोर्ट्स कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, इस मोटर को 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जो की 528 bhp का पावर और 725 Nm का टॉर्क पैदा करता है और यह 580 किमी की रेंज देने में सक्षम है | इसके अलावा कार को छोटे 64kWh की बैटरी के साथ सिंगल मोटर वेरिएंट में भी पेश किया गया है, यह कॉन्फिगरेशन 310bhp की पावर और 475Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये गाड़ी 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।