MG Motors ने इंडिया में Gloster की Storm Series को किया लॉन्‍च
MG Motors ने इंडिया में Gloster की Storm Series को किया लॉन्‍च

MG Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही Gloster SUV की Storm Series को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस SUV की नई सीरीज में किस तरह की खासियत दी गयी है। आइए जानते हैं।

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से भारतीय बाजार में फुल-साइज SUV Gloster को नए Storm Series में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से नई सीरीज वाली Gloster में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं, तो चलिए जानते है।

Storm Series हुई लांच

Mg gloster desert storm edition
Mg gloster desert storm edition

MG Motors की ओर से फुल-साइज SUV Gloster के नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से SUV को Storm Series में लॉन्‍च किया है। नई MG Gloster Storm सीरीज को ध्यानपूर्वक डिज़ाइन किया गया है और यह अधिक शानदार और बोल्ड लुक प्रदान करती है। नई MG Gloster Desert Storm Blackstorm से प्रेरित डीप गोल्डन एक्सटीरियर के साथ आती है, और Snowstorm ड्यूल-टोन पर्ल व्हाइट और ब्लैक एक्सटीरियर में आती है।

इसे भी पढ़ें – ये हैं 5 सबसे ताकतवर Turbo Petrol Engine वाली कारें, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम !

क्या बोली कंपनी

MG Motors के CCO सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि Gloster ने अपने डिजाइन, स्पेस, बेजोड़ आराम और सुविधा के साथ प्रीमियम फीचर्स की वजह से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। हमें पिछले साल लॉन्च किए गए Gloster Black Storm के लिए प्रीमियम SUV खरीदारों से प्रभावसाली प्रतिक्रिया मिली। आज हम नए Gloster Desert Storm और Snow Storm के लॉन्च के साथ एक और उपलब्धि की घोषणा करते हुए खुश हैं।

gloster Snow storm edition
gloster Snow storm edition

नई Gloster Storm Series एक बेहतर अनुभव प्रदान करने और अच्छे टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की पेशकश करने का उदाहरण है, जो MG Motors की प्रीमियम और बोल्ड होने की विरासत को बनाए रखते हैं।”

इंजन

कंपनी की ओर से इस SUV में 2.0 लीटर का डीजल इंजन को ट्विन टर्बो के साथ दिया गया है। जिससे 215 PS की शक्ति मिलती है और 480 Nm का जबरदस्त टार्क जेनरेट करता है । इसके साथ ही इसमें सात ड्राइविंग मोड्स और ऑल टेरेन सिस्‍टम को भी दिया गया है।

फीचर्स

MG Motors की ओर से इन दोनों वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने इनमें ADAS, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 12-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग, 4WD और 2WD जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा इसके Desertstorm में छह और सात सीटों का विकल्‍प दिया गया है। वहीं Snowstorm को सिर्फ सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया गया है।

gloster desert storm edition
gloster desert storm edition

Snowstorm में कंपनी ने ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर दिया है और इसके इंटीरियर में ब्‍लैक के साथ रेड और वाइट रंगों के इंसर्ट्स को दिया गया है। Desertstorm में कंपनी ने डीप गोल्‍डन एक्‍सटीरियर को दिया है और इसके इंटीरियर में डार्क रंग के इंसर्ट मिलने वाले है।

इसे भी पढ़ें – June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्‍यादा वेटिंग, जानें कितनी बुकिंग हैं पेंडिंग

कीमत

MG Motors की ओर से Gloster के दो नए वर्जन को लॉन्‍च किया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 41.04 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि SUV को 38.80 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स-शोरूम कीमत से खरीदा जा सकता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here