MG Motors की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV अब महंगी हो गई है। अब इस EV के लिए 13000 रुपये तक ज्यादा लगेंगे। ये ईवी सिंगल चार्ज में बड़े आराम से 230km तक दौड़ जाएगी |
MG Motors ने जून 2024 में Comet EV के कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। हालांकि, MG Motors ने कॉमेट बेस मॉडल Executive और टॉप वेरिएंट Excite 3.3 किलोवाट वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। MG Motors की Comet EV की कीमत अभी भी 6,98,800 रुपये से शुरू होती है। आइए नीचे दिए गए ग्राफ के माध्यम से MG Comet EV की वेरिएंट-वाइज कीमतों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Mercedes Benz EQA भारतीय बाजार में 8 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए खासियत !
जून 2024 में MG Comet की पुरानी और नई कीमत में अंतर
–Executive वेरिएंट की पुरानी कीमत है 6,98,800 और इस वेरिएंट की कीमत में कोई अंतर नहीं किया गया।
–Excite वेरिएंट की पुरानी कीमत है 7,98,000 और इस वेरिएंट में भी कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
–Excite FC वेरिएंट की पुरानी कीमत है 8,33,800, इस वेरिएंट में 11,000 की बढ़ोतरी की गयी है और इस वेरिएंट की नई कीमत 8,44,800 रूपये है।
–Exclusive वेरिएंट की पुरानी कीमत है 8,88,000, इस वेरिएंट में 11,8 00 की बढ़ोतरी की गयी है और इस वेरिएंट की नई कीमत 8,99,800 रूपये है।
–Exclusive FC वेरिएंट की पुरानी कीमत है 9,23,800, इस वेरिएंट में 13,000 की बढ़ोतरी की गयी है और इस वेरिएंट की नई कीमत 9,36,800 रूपये है।
ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी ने Excite FC वेरिएंट की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, Exclusive वेरिएंट की कीमत में 11,800 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट Exclusive FC की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
बैटरी पैक और रेंज
MG Motors की Comet EV में 17.3kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। ये फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 ps की पावर और 110 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता है।
फीचर्स
MG Motors की Comet EV में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एलईडी हेडलैंप्स एंड टेललैंप्स, एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – Toyota की ये मिनी Fortuner आपकी फैमिली के लिए है बेस्ट ……31 का माइलेज कीमत 11 लाख रूपये !
सेफ्टी फीचर्स
MG Motors की Comet EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।