MG MOTORS
MG MOTORS

MG MOTORS एक जेनेरिक मनी लीडिंग ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है और यह कंपनी भारत के अंदर 2019 में आई थी, इस कंपनी की रिज़ल कार HECTOR जो की मिड साइज SUV है और इस कार के शाइन प्रो एडिशन को कंपनी ने लांच कर दिया है | MG MOTORS की गाड़ियों के लाइन-अप में HECTOR को भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद किया गया, इस कार की प्राथमिकता और लोकप्रियता के पीछे की वजह है इस कार का केबिन स्पेस, डिजाइन और इस गाडी में दी गई टेक्नोलॉजी है |

MG MOTORS की यह कार भारत के अंदर वो रिज़ल कार बानी जो की इंटरनेट के साथ आती थी, इस कार में आपको अपडेट OTA देखने को मिल जाएगा। MG MOTORS ने इस कार के सबसे लोकप्रिय मॉडल को भारत के अंदर लॉन्च किया है, यह नई कार उन लोगो के लिए एक शानदार विकल्प है, जो अपने लिए एक आरामदाय ड्राइविंग के अनुभव की तलाश करते हैं।

इसे भी पढ़ें- मोटरसाइकलें जो देती है 70 kmpl का माइलेज ! कीमत 1 लाख से कम

डिजाइन पैटर्न

MG MOTORS
MG MOTORS

MG HECTOR शाइन प्रो में आपको बेहतरीन अंदाज़ वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, जैसा कि आपको इसके पुराना मॉडल दिया गया था, इस गाडी में आपको कुछ नया और अलग डिजाइन एलिमेंट भी देखने को मिलते है। इस कार में आपको नए डिजाइन वाला एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED कनेक्टेड टेल लैंप और क्रोम की फिनिश भी देखने को मिलती है। यह कार भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगों के विकल्प में देखने को मिलने वाली है।

इंजन

MG MOTORS
MG MOTORS

MG HECTOR शाइन प्रो को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प में देखने को मिलता है, यह कार 1.5 लीटर के टर्बोचार्जर इंजन के साथ आती है जो की 141 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको एक 2 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिलता है, जो की 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलता है।

MG HECTOR की कीमत

MG HECTOR शाइन में एक खासियत से भरपूर एसयूवी है, जो आरामदायक केबिन और एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आती है। इस कार को भारत के अंदर एमजी मोटर ने बहुत ही बड़ी कीमत पर लॉन्च किया है। इस कार की कीमत भारत के भीतर ₹15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो गई है। इस कार के टॉप ऑर्केस्ट्रा की कीमत भारत में मात्र ₹17.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।

इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप खोलने का सुनेहरा मौका ! 16 देशी-विदेशी कंपनियां कर रही है प्रचार, पढ़े खबर

मुकाबला

MG HECTOR एक मिड साइज SUV है और इसका सीधा मुकाबला TATA HARRIER, HYUNDAI CRETA, SCORPIO-N, KIA SELTOS और XUV 700, JEEP COMPASS जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here