MG MOTORS ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, इसी के साथ ही MG MOTORS में अपने लाइन-अप प्रोडक्ट्स की नयी प्राइस लिस्ट जारी की है | MG MOTORS ने अपनी 2-डोर इलेक्ट्रिक कार COMET की कीमत में 1 लाख रूपये रूपये काम कर दिया है | पहले MG COMET ईवी की कीमत 7.98 लाख रूपये एक्स शोरूम थी आज से नई कीमत 6.99 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है |
MG COMET को सिटी में ड्राइव करने के तौर पर ही बनाया गया है और पिछले साल दिसंबर में बॉलीवुड अभिनता सुनील शेट्टी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर MG COMET को खरीदा और अपनी ख़ुशी जाहिर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक फोटो अपलोड करी थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, “MY FIRST ELECTRIC CAR MG COMET AND I LOVE IT” |
डिज़ाइन
MG MOTORS की इस इलेक्ट्रिक COMET को कॉम्पैक्ट बोक्सी डिज़ाइन के साथ लाया गया है | इस कार में 2 दरवाजे दिए गए है और इसकी सीट फोल्ड करके पीछे की सीट को एक्सेस कर सकते है और इस गाडी में एक साथ 4 लोग बैठ सकते है, इस कार में 12-इंच के छोटे पहिये देखने को मिलते है जो की पहली बार किसी पैसेंजर व्हीकल में देखने को मिले है |
इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI न्यू जनरेशन SWIFT में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
फीचर्स
MG MOTORS में अपनी COMET में इल्लुमिनटेड कंपनी लोगो दिया है, फ्रंट और रियर में कनेक्टिंग हॉरिजॉन्टल लाइट्स, वन-टच सीट फोल्ड सेकंड रो में जाने के लिए, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर, स्मार्ट कम्पार्टमेंट स्पेस, फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 प्लस वाइस कमांड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, i-स्मार्ट टेक्नोलॉजी 55 प्लस कनेक्टेड फीचर्स के साथ,
वरिएंट एंड कलर ऑप्शन
MG COMET ईवी को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है- पेस, प्ले और प्लस | इस गाडी में आपको पांच कलर ऑप्शंस दिए गए है जिसकी की दो ड्यूल टोन कलर एप्पल ग्रीन एंड स्टेर्री ब्लैक, कैंडी वाइट एंड स्टेर्री ब्लैक है और 3 मोटो टोन कलर है औरोरा सिल्वर, स्टेर्री ब्लैक, कैंडी वाइट |
बैटरी पैक एंड चार्जिंग
MG COMET के बैटरी पैक की बात करे तो 17.3 kWh का मिलता है जो की 42 PS की शक्ति देता है और 110 Nm का टार्क जेनरेट करता है , इस गाडी में IP-67 रेटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जिस पर पानी और धूल पड़ने से कोई परेशां नहीं होगी | ये गाडी को फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर की रेंज देती है और इसमें 3.3 kW ऑन-बोर्ड चार्जर मिलता है जो की इसको फुल चार्ज करने में 7 घंटे का वक़्त लगाता है |
इसे भी पढ़ें- TATA CURVV आई नजर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में, जल्द ही दिखेगी सड़कों पर !
डायमेंशन
MG COMET की लम्बाई 2974 mm, चौड़ाई 1505 और ऊंचाई 1640 mm है और इस गाडी में 2010 mm का व्हीलबेस मिलता है और इस गाडी में 4.2 मीटर का टर्निंग रेडियस है |
कीमत
MG MOTORS ने अपने प्रोडक्ट COMET के तीनो वेरिएंट की कीमत को घटाया है, COMET के पेस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 6.98 लाख रूपये एक्स शोरूम है, प्ले वेरिएंट की कीमत 7.88 लाख रूपये एक्स शोरूम है, mg कॉमेट के टॉप-एन्ड प्लश वेरिएंट की कीमत 8.58 लाख रूपये एक्स शोरूम है |