MG HECTOR 2021
1029131256

MG HECTOR 2021 में एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रमुख कार हेक्टर के फेसलिफ्ट 2021 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। 5, 6 व 7 सीट विकल्प के साथ आने वाली इस गाड़ी में आठ जरूरी बदलाव किए गए हैं। वो बदलाव कौन-कौन से हैं आइए आपको बताते हैं इस आलेख में। क्या है इसकी कीमत? और क्या हैं बदलाव आइए जानते हैं।

MG HECTOR 2021
MG HECTOR 2021

MG HECTOR 2021 में अब ये मिलेगा नया

2021 हेक्टर में नया आक्रामक व आकर्षक‌ ग्रिल लगाया है, साथ ही इसमें दिया गया है ब्लैक ड्यूल टोन थीीम वाला इंटीरियर, अब इसमें मिलते हैं ड्यूल टोन स्टाइलिश 18 इंच के एलॉय व्हील, साथ ही अब आई स्मार्ट अपडेटेड इंडस्ट्री फर्स्ट हिंग्लिश वाइस कमांड दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अब आप बोल सकते हैं हेलो एमजी! छत खोलो, रेडियो बजाओ जैसे कमांड से आप इसको इंस्ट्रक्ट कर सकते हैं।

MG HECTOR 2021 के लॉन्चिंग पर बोले एमडी

इस गाड़ी के लॉन्चिंग अवसर पर बातचीत करते हुए कंपनी के प्रेसीडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कहा कि,”हमारी प्राथमिकता हमारे ग्राहक हैं और हमने 2021 में वही बदलाव किए हैं जिसकी मांग हमारे ग्राहकों ने की थी। इस सेगमेंट की ये सबसे आधुनिक व व्यावहारिक कार बनी हुई है। ”

MG HECTOR 2021

MG GLOSTER का ये फीचर कर देगा आपको मदहोश

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here