महंगी हुई 7-सीटर MG Hector Plus SUV
महंगी हुई 7-सीटर MG Hector Plus SUVमहंगी हुई 7-सीटर MG Hector Plus SUV

MG Hector Plus SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। MG motors ने Hector Plus की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आइये जानते है।

MG Motors ने जून 2024 में Hector Plus SUV के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। MG hector Plus के डीजल वैरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ये SUV 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए MG Hector Plus SUV की वेरिएंट-वाइज कीमतें जानते हैं।

जून 2024 में MG Hector Plus की नई और पुरानी कीमत

1.5L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल

MG motors hector plus
MG motors hector plus

— Select Pro सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 17,99,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 20,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 18,19,800 रूपये है।

— Sharp Pro छह या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 20,39,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 23,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 20,62,800 रूपये है।

1.5L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक

hector plus
hector plus

— Sharp Pro छह या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 21,72,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 24,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 21,96,800 रूपये है।

— Savvy Pro छह या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत  22,67,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 25,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 22,92,800  रूपये है।

2.0L डीजल-मैनुअल

— Style छह या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 16,99,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 30,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 17,29,800  रूपये है।
— Select Pro सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 19,59,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 22,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 19,81,800  रूपये है।
hector plus design
hector plus design

— Smart Pro छह सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 20,99,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 23,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत  21,22,800 रूपये है।

— Sharp Pro सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 22,29,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 20,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 22,49,800 रूपये है।
— Sharp Pro सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 22,50,800 लाख रूपये है, इस वेरिएंट पर 25,000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस वेरिएंट की नई कीमत 22,75,800 रूपये है।
hector plus
hector plus

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि MG Hector Plus की नई कीमतें अब पहले से 30,000 रुपये तक बढ़ा दी गयी हैं। इसके बेस स्टाइल डीजल वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। MG hector Plus की शुरुआती कीमत में भी बदलाव हुआ है। बेस मॉडल सेलेक्ट प्रो पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत में भी 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इंजन

MG Hector Plus के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 143 PS की शक्ति देता है और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीँ, 2-लीटर डीजल इंजन भी दिया जाता है, जो की 170 PS की शक्ति और 350 Nm टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

MG Hector Plus में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS टेक्नोलॉजी , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  जैसे फीचर दिए गए हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here