MG AIR EV इंडिया में अपनी एंट्री मारने वाली है। MG ने इस इलेक्ट्रिक कार को लाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। आने वाले 5 जनवरी को कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार एयर ईवी से पर्दा उठाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पावर ऑन व्हील के पास 5 जनवरी के लिए ब्लॉक योर डेट का संदेश कंपनी के तरफ से आ चुका है। इस कार से जुड़ी हर जानकारी हम जल्द आप तक और डिटेल में पहुंचाएंगे। लेकिन इसके बारे में फिलहाल जो जानकारी हमारे पास है आइए आपसे साझा करते हैं।
MG Air EV के बारे में
एयर ईवी इंडोनेशिया में इसी नाम से वुलिंग ब्रांड के अंतर्गत बेची जा रही है। आपको बता दें वुलिंग और दोनों ही SAIC ग्रुप का हिस्सा हैं। इसी के चलते ये ग्रुप अपने इन दोनों ब्रांड को इस गाड़ी को बेचने की अनुमति देता है। ये एक छोटी कार है जिसकी लंबाई तीन मीटर से भी कम है और माना जा रहा है कि ये इंडिया की सबसे छोटी व सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनेगी। लेकिन इस कार में फीचर्स की भरमार रहेगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक एयर ईवी में सामने पूरी तरह से एलईडी हेडलैंप और टेललैंप लगाया जाएगा जो कि काफी खूबसूरत दिखेंगे। इसमें 12 इंच का स्टील व्हील होगा जो कि स्टाइलिश कवर से लैश होगा।
इसे भी पढ़ेंः Scorpio Classic पर मिल रहा है 1.95 लाख का डिस्काउंट, कोई वेटिंग भी नहीं!
MG Air EV में क्या फीचर मिलेंगे
इसका केबिन भी काफी मॉडर्न रहेगा, इसके टॉप वेरिएंट में लेदर अपहोल्स्ट्री होगी जो कि काले रंग के साथ बेहद प्रीमियम नजर आएगी। अगर इंडोनिशयाई मॉडल की बात करें तो इसमें ड्यूल 10.25 इंच का स्क्रीन होगा जिसमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगा व दूसरा इंफोटेनमेंट की भूमिका अदा कर रहा है। माना जा रहा है यहां इसी पैटर्न को कंपनी लेकर आएगी। इसके साथ ही कंपनी इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर्स भी ऑफर करेगी। ऐसा लग रहा है कि एमजी इसमें से किसी भी फीचर को कम नहीं करेगी। इसके साथ ही इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें-Toyota Innova HyCross लॉन्च से पहले ही हुई लीक
MG Air EV रेंज
इस गाड़ी में दो डिफरेंट बैट्री पपैक का विकल्प मिलेगा जिसमें से एक 17.3 केडब्ल्यूएच और दूसरा 26.7 केडब्ल्यूएच का होगा। इसकी बड़ी बैट्री से 300 किलोमीटर की रेंज व छोटी बैट्री से 200 किलोमीटर की रेंज एमजी ऑफर कर सकती है। इन दोनों में ही 115 वोल्ट इलेक्ट्रिक सिस्टम लगाया है जो कि डीसी फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। 6.6 केडब्ल्यू का एसी चार्जर इस बैट्री को 4 घंटे में फुल चार्ज कर देगा जबकि 2 किलोवॉट का एसी चार्जर 8 घंटे 30 मिनट तक का वक्त ले सकता है इसे फुल चार्ज करने में।
कीमत की बात करें तो एमजी इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक रख सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा की टियागो ईवी और सिट्रियोन सी3 ईवी से होगा।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।