Mercedes
Mercedes

Mercedes: Mercedes-Benz अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रही है, हाल ही में मर्सिडीज ने अपनी AMG E53 4 Matic+ और AMG E63 S 4 Matic+ को लॉन्च किया है। AMG लाइनअप की बढ़ती सेल्स को देखते हुए Mercedes ने इन दोनों परफॉरमेंस ओरिएंटेड सेडान्स को लांच किया है। 

Mercedes AMG E53 4Matic+ & AMG E63 S 4Matic+

भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी दो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सेडान्स को लॉन्च किया है जिसमें से सबसे पहली है AMG E53 4 Matic+ और दूसरी है AMG E63 S 4 Matic+

Mercedes AMG E53 4 Matic+

AMG E63 S 4 Matic+

Mercedes-Benz AMG E53 4 Matic+ में आपको 3L का 6 सिलेंडर इनलाइन इंजन दिया गया है साथ ही एग्जास्ट गैस टर्बोचार्जर और इलेक्ट्रिक एडिशनल कंप्रेसर भी लगा हुआ है, यह गाड़ी 435 HP यानी 320 KW की पावर बनाती है 6,100 RPM के ऊपर और EQ BOOST को अगर आप जोड़ें तो 16 KW यानी 22 HP और अधिक निकलता है यह इंजन और 520 NM का ट्रक आपको इस गाड़ी में मिलता है एक लंबे RPM बैंड के अंदर जो कि 1,800 से 5,800 RPM तक है। इसमें आपको 250 NM का एडिशनल टार्क भी देखने को मिलता है EQ BOOST के द्वारा और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें AMG SPEED SHIFT TCT 9G ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा और 0-100 की स्पीड मात्र 4.5 सेकंड में प्राप्त हो सकती है, इसकी टॉप स्पीड 250 KMPH है। 

Mercedes AMG E63 S 4 Matic+

AMG E53 4 Matic+

बात करें अगर AMG E63 S 4 Matic+ की तो इसमें आपको 4L का V8 इंजन देखने को मिलता है जो डायरेक्ट इंजेक्शन का है और यह बनाता 450 KW की पावर जो 5,750 से लेकर 6,500 RPM तक रैहती है और इसमें आपको 850 NM का टार्क मिलता है जो 2,500-4,500 RPM के बीच में मिलेगा साथ ही इसमें आपको AMG परफॉर्मेंस प्लस का परमानेंट ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है विद वेरिएबल डिस्ट्रीब्यूशन एंड ड्रिफ्ट मोड। इसकी टॉप स्पीड 300 KMPH की है जो ये गाड़ी मात्र 3.5 सेकंड में प्राप्त कर सकती है।

इसे भी पढ़ें :-  Mahindra Bolero Neo मात्र ₹8.48 लाख से शुरू !

Price

AMG E53 4 Matic+ आपको Rs. 1.02 Cr. एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है और AMG E63 S 4 Matic+ की कीमत Rs. 1.70 Cr. एक्स शोरूम है और सर्विसिंग की बात की जाए तो ₹1,19,000 का सर्विस पैकेज है AMG E53 4 Matic+ का और ₹1,35,000 का पैकेज है AMG E63 S 4 Matic+ का और यह 2 साल के सर्विस पैकेज के दाम है।

AMG E53 4 Matic+AMG E63 S 4 Matic+ में आपको AMG परफॉर्मेंस 4 Matic+ का ऑल व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है, इसमें आपको डिफरेंट ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें टार्क डिस्ट्रीब्यूशन आगे और पीछे के टायरों में बहुत ही अच्छी तरीके से होता है जिसके कारण आपको अच्छा ट्रेक्शन मिलता है और खास बात यह है कि इसमें ड्राइवर ड्रिफ्ट मोड को भी इनेबल कर सकते हैं यदि आप अपनी गाड़ी से आनंद उठाना चाहते हैं तो। ड्रॉफ्ट मोड इनेबल करते ही आपकी पूरी तरह से रिजर्व व्हील ड्राइव बन जाती है जिसके कारण आप आसानी से ड्रिफ्ट मार सकते हैं, इसमें आपको 6 अलग डायनेमिक सिलेक्ट ड्राइव प्रोग्राम मिलते हैं जो हैं स्लिपरी, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इंडिविजुअल,रेस यह 6 स्पोर्ट्स मोड आपको AMG E63 S 4 Matic+ में देखने को मिल जाते हैं वहीँ AMG E53 4 Matic+ में 5 मोड्स मिलते हैं स्लिपरी, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इंडिविजुअल (इसमें आपको रेस मोड नहीं मिलता है) 

इसे भी पढ़ें :- Best Mileage Scooters In India | भारत के सबसे ज़्यादा माइलेज वाले Scooters

MercedesMercedes-Benz का ध्यान परफॉर्मेंस ओरिएंटेड गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है, मर्सिडीज के पास आज की तारीख में 11 प्रोडक्ट हैं भारत में जो परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैं और उसमें से AMG E63 S 4 Matic+ सबसे तेज गाड़ी है सेडान सेगमेंट में।  Mercedes के लिए AMG लाइनअप ज्यादा तेजी से बढ़ता हुआ सावित हुआ है सेल्स में और इसी लिए दो नई परफॉर्मेंस ओरिएंटेड गाड़ियां मर्सिडीज ने लॉन्च की हैं क्योंकि मर्सिडीज़ के आकलन के मुताबिक बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की श्रेणी में आती है AMG. 

मर्सिडीज ने इन दोनों ही गाड़ियों को अपनी बढ़ती हुई सेल्स को देखते हुए ही लॉन्च किया है। मर्सिडीज ने अपनी 2021 की H1  सेल्स में गौर किया कि उनकी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड AMG लाइनअप की गाड़ियां काफी बिक रही है और उनमें इनको ज्यादा प्रतिशत में बढ़ोतरी दिखी इस वजह से मर्सिडीज ने अपनी 2 नई AMG सेडान्स को लॉन्च किया है। 

 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here