Mercedes EQS
Mercedes EQS

Mercedes EQS Revealed : आज कल जैसे धीरे धीरे non fossil fuels पे लोग अपनी निर्भरता बढ़ते जा रहे हैं, उसी तरह जर्मन automobile companies भी नई गाड़ियां और नए electric brand launch कर रहे है।

Mercedes EQS Revealed

Mercedes EQS Revealed
Mercedes EQS Revealed

Mercedes ने अपना नया sub brand को लेके आया दुनियां के सामने EQ को सामने लाया है। यहां पे इसने अपनी global line up S–class के electric रूप को भारत में उतारा है, इसका नाम EQS है और इसके 2 वैरिएंट उतारे जाएंगे 450+ और 580 4matic जो की साल के अंत तक बिकने आ सकते है।

Mercedes EQS

गाड़ी EQS concept पे बनी है ,अपको कुछ नई चीजे देखने को मिल सकते है इस गाड़ी में जैसे one-bow roofline” design पे आधारित रहेगा।आपको आगे की तरफ black faux grille panel मिलेगा angular headlight “three-dimensional star pattern” के साथ।गाड़ी dual color tone में आयेगी और गाड़ी पूरी तरह से aluminium की बनी हुई है जिस कारण यह गाड़ी बहुत हल्की बन जाती है। गाड़ी कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है EVA (Electric Vehicle Architecture)

Mercedes EQS
Mercedes EQS

Mercedes EQS Dimensions

गाड़ी 5265mm लंबी,1926mm चौड़ी और 1512mm ऊंची है।गाड़ी का व्हीलबेस लगभग 3210mm का जो बड़ा है। 450+ जहा single rear wheel drive motor के साथ आती है 329bhp और 458 nm देती है 0–100 6.2 sec में छूती है, तो वही 580 dual motor के साथ 516bhp और 850nm torque 0–100 4.3 sec छूती है। दोनो गाड़ियों की टॉप स्पीड 220km/hr रखी गई है 107.8kWh के battery pack के साथ।और इस गाड़ी का छोटा वर्जन भी आयेगा 90kWh का।

गाड़ी में आपको digital Hyper screen dashboard with three screens, eight CPUs, 24GB of RAM और the latest MBUX software आदि चीजों के साथ आयेगी।

इसे भी पढ़ें :- 2018 BMW Z4 Customer Review | बॉस ने गिफ्ट करी BMW Z4

इसे भी पढ़ें :- Safari Vs Harrier | 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here