Mercedes Benz EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक हुई लांच
Mercedes Benz EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक हुई लांच

Mercedes Benz EQS 680 Maybach को आज जर्मनी की लग्‍जरी ऑटोमेकर ब्रांड ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसमें कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर कंपनी की ओर से इसे लॉन्‍च किया गया है। आइए सब कुछ जानते हैं इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में !

EQS 680 Maybach
EQS 680 Maybach

लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक Maybach के तौर पर EQS 680 को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसकी रेंज कितनी होगी और इसे किस कीमत पर लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta Knight Edition हुआ लांच, कीमत 14.50 लाख से शुरू !

EQS 680 Maybach front view
EQS 680 Maybach front view

लॉन्‍च हुई Mercedes Benz EQS 680 Maybach

Mercedes की ओर से देश में पहली इलेक्ट्रिक Maybach SUV EQS 680 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की यह गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाई गई है साथ में इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्‍यादा दी गई है। इस SUV को पिछले साल अप्रैल में ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया था।

Mercedes Benz EQS 680 Maybach के फीचर्स

EQS 680 Maybach feature
EQS 680 Maybach feature

नई Mercedes Benz EQS 680 Maybach में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें कनेक्टेड LED हेडलाइट और टेललैंप दिग गए हैं। साथ ही एंबिएंट लाइट्स, 15 स्‍पीकर का बर्मेस्‍टर 4D सराउंड साउंड सिस्‍टम, लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल्‍स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्‍क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍टर कंट्रोल फीचर्स, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, 21-इंच अलॉय व्‍हील्‍स, दो पैनोरमिक सनरूफ, 11 एयरबैग्‍स, Level-2 ADAS, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ड्राइविंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी पैक और चार्जिंग

Mercedes Benz EQS 680 Maybach
Mercedes Benz EQS 680 Maybach

EQS 680 Maybach में 107.8 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है जिसके साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। इसमें लगी मोटर से इसे 658 bhp की शक्ति और 950 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे सिंगल चार्ज में 611 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे महज़ 4.4 सेकेंड का समय लगता है। 220 kW फास्‍ट चार्जर से इसे 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Kia Motors ने Sonet, Seltos और Carens के Gravity वेरिएंट को किया लॉन्‍च !

Mercedes Benz EQS 680 Maybach कीमत

Mercedes की ओर से इस इलेक्ट्रिक Maybach को भारत में 2.25 करोड़ रुपये की एक्‍स-शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here