स्कूटर्स की बिक्री भारतीय बाजार में हर साल लाखो की संख्या में होती है । मई 2024 में किस कंपनी के कौन से स्कूटर को ग्राहकों ने सबसे सबसे ज्यादा पसंद किया है। टॉप-5 लिस्ट में कौन कौन से स्कूटर्स शामिल हुए हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। आइये जानते है।
भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिसमें स्कूटर सेगमेंट का बड़ा योगदान रहता है। मई 2024 के दौरान भी देशभर में लाखों की संख्या में स्कूटर्स की बिक्री हुई है। बीते महीने में सबसे ज्यादा किस स्कूटर की मांग रही। टॉप-5 की लिस्ट में कौन कौन शामिल हुआ। चलिए जानते है उन 5 स्कूटर्स के बारे में।
इसे भी पढ़ें – Skoda Kushaq Onyx वेरिएंट में है एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार के साथ-साथ पावरफुल फीचर्स !
कैसी रही स्कूटर्स की बिक्री
मई 2024 के दौरान पूरे भारत में पांच लाख से ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने टॉप स्कूटर्स की कुल बिक्री 5.16 लाख यूनिट्स से ज्यादा रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर स्कूटर सेगमेंट के टॉप-10 की बिक्री में करीब 25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
1. Honda Activa की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
Honda की ओर से Activa स्कूटर को ऑफर किया जाता है। Honda के इस स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 216352 यूनिट्स की बिक्री मई 2024 में की है। मई 2023 के दौरान इसकी कुल 203365 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
2. TVS Jupiter
Honda Activa के बाद दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा। इस स्कूटर की कुल 75838 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। वहीं पिछले साल मई महीने में इसकी कुल 57698 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
3. Suzuki Access
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर Suzuki Access स्कूटर का नंबर रहा। Suzuki ने बीते महीने में इसकी कुल 64812 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं मई 2023 के दौरान इसकी कुल 45945 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
4. OLA S1
इस लिस्ट में अगला नंबर इलेक्ट्रिक स्कूटर का रहा। OLA की ओर से ऑफर किए जाने वाले S1 को बीते महीने में 37225 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं बीते साल मई में इस स्कूटर को 28742 ग्राहकों ने खरीदा था।
इसे भी पढ़ें – Toyota Maruti Suzuki Tata Hyundai की किस Premium Hatchback Car पर है कितनी वेटिंग, जानें डिटेल !
5. TVS NTorq
टॉप-5 में TVS की ओर से दूसरे स्कूटर NTorq को शामिल किया गया है। बीते महीने में कुल 29253 यूनिट्स की बिक्री इस स्कूटर की हुई है। मई 2023 के दौरान इसकी कुल बिक्री 27556 यूनिट्स की रही थी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।