Maruti की ओर से हाल में ही New Gen Swift 2024 को लॉन्च किया गया है। जिसके बाद कंपनी अपनी कुछ और कारों के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से अब किस गाड़ी के Facelift वर्जन को कब तक लाने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही New Swift 2024 को लॉन्च किया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लाएगी Maruti Suzuki
मारुति ने हाल में ही New Swift 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके बाद कंपनी की ओर से एक और गाड़ी के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार Dzire के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में कई बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Maruti Swift 2024 को मिल रहा ग्राहकों का प्यार, सिर्फ 10 दिन में मिली 10 हजार से ज्यादा बुकिंग ! जानें खूबियां
भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर Maruti Suzuki की Dzire को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी इस गाडी की नई जनरेशन को जल्द ही लांच करने वाली है । हाल में ही इस कार की जेनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन Dzire को हिमाचल प्रदेश के कुफरी और नारकंडा में स्पॉट किया गया। हिमाचल में कंपनी इस कार की हाई अल्टीट्यूड टेस्टिंग कर रही थी। जिसमें कम तापमान से लेकर आने वाली चुनौतियों की जानकारी को लेकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
कब होगी लांच ?
Maruti Suzuki की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Dzire के Facelift वर्जन को सितंबर 2024 तक लाया जा सकता है। जिसके डिजाइन, फीचर्स में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा New Dzire 2024 में कंपनी सेफ्टी में भी कई नए फीचर्स को दे सकती है।
इंजन में बदलाव
नई Swift और Dzire दोनों नए 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी, जिसमें ज्यादा परफार्मेंस और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है | CVT गियरबॉक्स के साथ यह Z-सीरीज इंजन, जापान-स्पेक स्विफ्ट में बहुत पॉपुलर हो रहा है | यह इंजन 82bhp का पावर आउटपुट और 117 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह मौजूदा K-सीरीज़ चार-सिलेंडर इंजन को रिप्लेस करेगा। इसमें 24.5kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है। जिससे इनका एवरेज 35 किलोमीटर से ज्यादा हो सकता है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इस कार में नए इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ भी ऑफर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Tata Altroz Racer इंडियन मार्केट में अगले साल 2025 में होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे अपडेट !
मुकाबला
Maruti Suzuki की नई जनरेशन Swift Dzire एक कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Hyundai की Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी गाड़ियों से होने वाला है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।