Maruti Swift CNG 12 सितम्बर को हो सकती है लॉन्‍च
Maruti Swift CNG 12 सितम्बर को हो सकती है लॉन्‍च

Maruti Swift CNG :- भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki जल्‍द ही अपनी हैचबैक Swift को CNG अवतार में लॉन्‍च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसे सितंबर महीने में ही लॉन्‍च किया जा सकता है। Maruti Swift CNG को किस तारीख तक लाया जा सकता है। पेट्रोल के मुकाबले कीमत में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं।

Suzuki Swift CNG
Suzuki Swift CNG

मारुति की ओर से मई 2024 में ही नई जेनरेशन Maruti Swift को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इसके CNG वेरिएंट को भी लॉन्‍च कर सकती है। Maruti Swift CNG को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत कितनी हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू !

swift CNG rear View
swift CNG rear View

लॉन्‍च होगी Maruti Swift CNG

Maruti की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली नई जेनरेशन Swift को CNG के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जल्‍द ही लॉन्‍च कर सकती है।

इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Maruti Swift CNG में नया Z- सीरीज इंजन ही दिया जाएगा। इस तीन सिलेंडर इंजन की क्षमता 1.2 लीटर की होगी। इस इंजन से सीएनजी मोड में 69 PS की शक्ति और 97 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स

swift CNG side View
swift CNG side View

Maruti की ओर से नई जेनरेशन Swift में जिन फीचर्स को दिया जाता है। वही फीचर्स CNG वेरिएंट्स में भी ऑफर किए जाएंगे। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही छह एयरबैग्‍स भी ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें वायरलैस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 cm का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल AC जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

कब तक होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से Swift CNG के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 सितंबर को इसे लॉन्‍च किया जा सकता है।

swift CNG rear profile
swift CNG rear profile

इसे भी पढ़ें – Kia Motors को Sonet की मांग से मिला फायदा, अगस्त 2024 में बिकी 22,523 गाड़ियां !

कीमत

Maruti Swift CNG को एक से ज्‍यादा वेरिएंट में लाया जा सकता है। ऐसे में इसकी संभावित कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 70 से 90 हजार रुपये तक ज्‍यादा हो सकती है। Maruti की ओर से Swift की नई जेनरेशन को 6.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here