Maruti Swift को 09 मई को देश की सबसे कर निर्माता ब्रांड Maruti Suzuki की तरफ से लांच किया गया था। इस हैचबैक कार को सिर्फ 10 दिन में ही 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस कार में कंपनी किस तरह के फीचर्स दिए है और इसे किस कीमत पर खरीद सकते है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई तरह की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें SUV के साथ ही कुछ हैचबैक कारें भी शामिल हैं। Maruti Swift के बाजार में आती है आतंक मच गया और मारुती स्विफ्ट में लांच के बाद से अभी तक कुल कितनी बुकिंग मिल चुकी हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Tata Altroz Racer इंडियन मार्केट में अगले साल 2025 में होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे अपडेट !
कितनी मिली बुकिंग
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि नई Maruti Swift 2024 को सिर्फ 10 दिनों में ही देशभर से 10 हजार यूनिट्स के लिए बुकिंग मिल चुकी है। अगर आप गाड़ी की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए सिर्फ 11 हजार रुपये में करवा सकते है।
कब शुरू हुई बुकिंग
कंपनी ने Maruti Swift के लिए बुकिंग्स को एक मई 2024 से शुरू कर दिया था और लॉन्च से पहले इसके लिए मारुति को 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिली है।
फीचर्स
Maruti Swift 2024 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें 6-स्पीकर सेटअप, फ्रंट में ट्विटर, 9-इंच टचस्क्रीन, ऑल न्यू सस्पेंशन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एपल कार प्ले, सुजुकी कनेक्ट, हाइड्रॉलिक क्लच, रियर AC वेंट्स, रियर पैसेंजर्स को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स के अलावा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
इंजन
नई Maruti Swift 2024 में कंपनी ने Z-सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। 1197 cc के नए Z-सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से इस गाडी को 81.6 PS की शक्ति और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Swift 2024 को भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
कीमत
Maruti Swift 2024 को कंपनी ने कुल 5-वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत की शुरूआत 6.49 लाख रुपये से होती है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत को 9.64 लाख रुपये रखा गया है।
इसे भी पढ़ें – Citroen Basalt सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब तक होगी लॉन्च।
मुकाबला
Maruti Swift एक हॉट हैचबैक सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Hyundai i20, Tata Altroz, Hyundai Grand i10 Nios, Tata tiago, Maruti Baleno, Maruti Wagonr जैसी गाड़ियों से होगा।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।