Maruti Suzuki ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार WagonR 2019 की बुकिंग शुरू कर दी है। New Wagon R को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर महज 11 हजार रुपये से बुक करवा सकते हैं। एक टीजर जारी करके कंपनी ने इसकी जानकारी ग्राहकों को दी है।
अपनी इस गाड़ी को कंपनी नई 23 जनवरी को पेश करेगी। यह स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो और नई अर्टिगा की तरह सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसकी वजह से वर्तमान वैगनआर की तुलना में नई कार का वजन करीब 50-65 किलोग्राम तक कम रहेगा। नई वैगनआर वर्तमान मॉडल से बड़ी भी है। इसका वीलबेस 35 मिलीमीटर ज्यादा और चौड़ाई 125 मिलीमीटर ज्यादा है। इसमें आपको कई अत्याधुनिक फीचर भी मिलेंगे।
मारुति की नई वैगनआर दो इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें एक स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 एचपी की शक्ति व 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा वर्तमान मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन होगा। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे।
Range of vibrant colours:
Pearl Poolside Blue (New)
Pearl Nutmeg Brown (New)
Magma Grey(New)
Pearl Autumn Orange(New)
Silky Silver
Superior White
Range of variants:
- Petrol: 1.0L: Lxi| Vxi / Vxi AGS
- Petrol: 1.2 L: Vxi / Vxi AGS |Zxi / Zxi AGS