Maruti Suzuki ने अपने अरिना लाइनअप के लिए ऑफर जारी किया है। यह ऑफर 31 अगस्त तक रहने वाला है। Maruti Ertiga को छोड़कर सभी मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें से सबसे ज्यादा Wagon R और सबसे कम पुरानी Swift पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि मारुति के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki ने अगस्त 2024 के लिए अपनी अरिना लाइनअप के लिए ऑफर लेकर आई है। अगर आप इसकी अरिना कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके Ertiga MVP को छोड़कर सभी मॉडल पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं, जो 31 अगस्त तक वैलिड है।
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Alto K10 के हाई-स्पेक VXi AMT और VXi+ AMT वेरिएंट पर कुल 57,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट मिल रहा है। सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 2,100 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar Roxx के फ्रंट लुक की पहली झलक ! 15 अगस्त को होगी लांच
S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso के AMT वेरिएंट पर कुल 52,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।इसके मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की कैश छूट मिल रहा है। साथ ही इसपर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 2,100 रुपये कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है। Maruti S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक है।
Wagon R
Maruti WagonR पर कुल 67,100 रुपये का ऑफर मिल रहा है। इसके मैनुअल और AMT वेरिएंट पर 30,000 रुपये और 35,000 रुपये तक का कैश छूट मिल रहा है। बाकी सभी वेरिएंट पर 15,000 एक्सचेंज और 2,100 कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इस पर 20,000 रुपये एडिशनल छूट और 5,000 एडिशनल एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है।
Celerio
Maruti Celerio के सभी AMT वेरिएंट पर 52,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का कैश छूट मिल रहा है। इस पर 15,000 एक्सचेंज और 2,100 कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। Maruti Celerio की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।
Eeco
Maruti Eeco के पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश छूट मिल रहा है। सभी वेरिएंट पर 15,000 एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। Maruti Eeco की कीमत 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।
Old Swift
Maruti Suzuki Swift 2024 के AMT वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 7 साल से कम पुरानी गाड़ी पर 5,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस Swift 2024 की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये तक है।
Dzire
Maruti Dzire पर कुल 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। सभी AMT वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये मिल रही है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 5,000 रुपये कम हो जाता है। सभी वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। Maruti Dzire की कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये तक है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO EV की पहली झलक आई सामने ! जल्द होगी लांच
Brezza
Maruti Suzuki Brezza पर 42,000 रुपये तक का छूट मिल रहा है। इसके बेस-स्पेक Lxi Urbano एडिशन पर 27,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। मिड-स्पेक VXi Urbano एडिशन पर नकद छूट 15,000 रुपये मिल रही है। Brezza के Zxi और Zxi+ मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। CNG वेरिएंट पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। Maruti Suzuki Breeza की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।