2 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है Maruti Suzuki की ये जबरदस्त कार
2 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है Maruti Suzuki की ये जबरदस्त कार

Maruti Suzuki Grand Vitara भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक के जबरदस्त माइलेज का दावा करने वाली यह हाइब्रिड SUV आर्मी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से बेहतरीन छूट के साथ उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भारतीय सेना के जवान हैं, तो आप इस लोकप्रिय कार को CSD कैंटीन के माध्यम से कार की एक्स-शोरूम कीमत के मुकाबले भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।

suzuki grand vitara
suzuki grand vitara

कैंटीन से Maruti Suzuki Grand Vitara SUV खरीदने पर सेना के जवानों को गाड़ी पर लगने वाले टैक्सों में काफी छूट मिलती है। हाल ही में Maruti Suzuki ने Grand Vitara की CSD कीमतों को अपडेट किया है। आइए CSD के द्वारा Grand Vitara खरीदने पर मिलने वाली छूटे के बारे में बताते हैं। Grand Vitara CSD कैंटीन में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल, 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक, 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल विकल्पों में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल से पहले आएगी Tata Curvv EV ! जानें लॉन्च की तारीख, फीचर्स और कीमत

Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara

आइए सबसे पहले 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल की कीमतों पर नजर डालते हैं। इसके बेस सिग्मा वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, लेकिन कैंटीन में आप इसे 9,88097 रुपये में खरीद सकते हैं।

— वहीं माइल्ड हाइब्रिड डेल्टा वेरिएंट की कीमत 12,20,000 रुपये एक्स-शोरूम है। कैंटीन में इस वेरिएंट को 11,13,648 रुपये में खरीद सकते हैं।

— वहीं ज़ेटा वेरिएंट की कीमत 12,63,598 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Maruti Suzuki की इस कार की एक्स शौरूम कीमत 14,01,000 रुपये है

maruti suzuki grand vitara
maruti suzuki grand vitara

— अल्फा वेरिएंट की कीमत 15,51,000 रुपये एक्स-शोरूम है, लेकिन कैंटीन में इसे आप 14,03,619 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं।

— वहीं अल्फ़ा 4WD वेरिएंट को 17,01,000 रुपए की जगह सिर्फ 15,30,387 रुपए में खरीद सकते है।

— इसके अलावा Grand Vitara के माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो इसके डेल्टा वेरिएंट की कीमत 13,60,000 रुपये है, जबकि कैंटीन में आपको सिर्फ 12,42,210 रुपये चुकाने होंगे।

— वहीं ज़ेटा वेरिएंट और अल्फा वेरिएंट की कीमत 15,41,000 रुपये और 16,91,000 रुपये एक्स-शोरूम है। जो सैनिक इन्हें लेना चाहते हैं उन्हें कैंटीन में 14,09,210 रुपये और 15,42,029 रुपये चुकाने होंगे।

Grand Vitara Mild hybrid
Grand Vitara Mild hybrid

— हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत पर नजर डालें तो ज़ेटा प्लस वेरिएंट की कीमत 18,43,000 रुपये एक्स-शोरूम है, लेकिन इसे कैंटीन में 16,49,257 रुपये में खरीदा जा सकता है।

— Maruti Suzuki Grand Vitara के हाइब्रिड अल्फा प्लस वेरिएंट की कीमत 19,93,000 रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं, कैंटीन में इसे 17,88,327 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख ! जाने क्या है खासियत

maruti grand vitara CNG
maruti grand vitara CNG

— कैंटीन में Grand Vitara CNG वेरिएंट पर भी भारी छूट मिल सकती है। Grand Vitara CNG के डेल्टा वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये एक्स-शोरूम है और कैंटीन में आप इसे 12,11,253 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं।

— Maruti Suzuki Grand Vitara के ज़ेटा वेरिएंट को कैंटीन से खरीदार 13,76,975 रुपये में घर ला सकते हैं। लेकिन इसे बाहर से खरीदने के लिए आपको 14,96,000 रुपये चुकाने होंगे। इस कार पर आपको 1,19,025 रुपये की बचत होगी |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here