Maruti Suzuki की ओर से हाल में ही नई Swift 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई इस हैचबैक कार को खरीदने में फायदा होगा या फिर प्रीमियम विकल्प के तौर पर ऑफर की जाने वाली Baleno एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Maruti Suzuki की ओर से 9 May 2024 को भारतीय बाजार में New Swift 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी की इस हैचबैक कार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसके इंजन को भी बदला गया है। लेकिन कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Baleno भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ उसी कीमत में आती है। दोनों में से किस कार में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं, तो चलिए जानते है
इंजन
Maruti Suzuki की ओर से Swift की चौथी पीढ़ी में नया तीन सिलेंडर वाला Z-सीरीज इंजन दिया गया है, जो की 82 PS की शक्ति देता है और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ दिया जाता है। इस गाड़ी को एजीएस ट्रांसमिशन के साथ एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके मैनुअल वेरिएंट से गाड़ी को 24.80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV700 पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी, AX5 select वेरिएंट हुआ लांच ! कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स
वहीं, Baleno में कंपनी पुराना K-सीरीज इंजन देती है। जिसे चार सिलेंडर के साथ ऑफर किया जाता है। जिससे Baleno को 90 PS की शक्ति और 113 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन से 22.35 और एएमटी ट्रांसमिशन से 22.94 का माइलेज मिलता हे।
फीचर्स
Maruti Suzuki ने नई Swift में 6-स्पीकर सेटअप, फ्रंट में ट्विटर, 9-इंच की टचस्क्रीन सेटअप, ऑल न्यू सस्पेंशन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सुजुकी कनेक्ट, हाइड्रॉलिक क्लच, रियर AC वेंट्स, रियर पैसेंजर्स को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स के अलावा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही 6- एयरबैग स्टैण्डर्ड के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
वहीं, बलेनो में भी LED प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ऑटो AC, रियर एसी वेंट, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6- एयरबैग स्टैण्डर्ड, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
डाइमेंशन
Maruti Suzuki Swift की लम्बाई की बात करें तो ये 3860 mm लम्बी है। इसकी चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1520 mm है। इसका व्हीलबेस 2450 mm और बूट स्पेस 265 लीटर का है। वहीं, Maruti Suzuki Baleno में कंपनी की ओर से 3990 mm की लंबाई दी जाती है। इसकी चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1500 mm, व्हीलबेस 2520 mm और बूट स्पेस 318 लीटर का दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – 2 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है Maruti Suzuki की ये जबरदस्त कार ! देती है 28 Kmpl का माइलेज
कितनी है कीमत
Maruti Suzuki की ओर से Swift 2024 की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये तक है। वहीं, Baleno की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.66 लाख रुपये से हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.88 लाख रुपये है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।