देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने सोमवार को अपनी मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza Facelift लॉन्च कर दी। इससे पहले इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया गया था। नई Maruti Suzuki Vitara Brezza में बीएस 6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इससे पहले ब्रेजा डीजल इंजन में आती थी, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है। साथ ही इसकी कीमत को 29 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक घटा दिया है। नई ब्रेजा की नई कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपये के बीच है।

नया इंजन, बेहतर शक्ति

नई मारुति पेट्रोल ब्रेजा में दिया गया है 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद है। साथ ही कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जो कि माइलेज को बेहतर बनाता है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज जहां 17.03 किलोमीटर प्रति घंटे का है वहीं स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

maruti suzuki brezza facelist
maruti suzuki brezza facelist

नया डिजाइन, नया लुक
नई विटारा ब्रेजा के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई बदलाव किए गये हैं। कंपनी ने इसमें नई ट्विन-स्लेट ग्रिल दिया है। रियर बंपर को रिस्टाइल और टेल लैंप्स में नई LEDs जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें स्टाइल स्किड प्लेट, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप डीआरएल, और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी है। कार के टायर में 16 इंच के 5 ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स ​हैं। इसे ड्युअल टोन कलर स्कीम में उतारा गया है जो कि इसे और भी ज्यादा स्लाइलिश बनाता है।

 

फ्रेश इंटिरियर

पेट्रोल विटारा ब्रेजा में ऑल ब्लैक केबिन है। स्टियरिंग वील को लेदर फिनिशिंग दी गयी है, सीट्स का फैब्रिक भी नया है साथ ही 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जोकि लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं देता है। बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग समेत सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

आपको बता दें विटारा ब्रेजा के सभी नए मॉडल Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है, मारूति सुजुकी के ऑफिशियल वेबसाइटस के जरिए इसे बुक किया जा सकता है।

Watch first look of Brezza petrol:-

https://www.youtube.com/watch?v=_ubSx4cTG0c&t=3s

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here