Maruti Suzuki India ltd ने अपनी प्रीमियम सेडान Ciaz को एक नए अवतार में लांच कर दिया है। नई सियाज़ को अब अलग 1.5 लीटर के15 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। नई सियाज में अब नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड लिथियम-आयन बैटरी को जगह दी गई है।
नई सियाज़ को पेश करते हुए मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, “हमारी कोशिश हमेशा भारत में नई, उन्नत व हरित प्रौद्योगिकी लेकर आना रहा है। के15 स्मार्ट हाइब्रिड गैसोलीन इंजन से लैस नई सियाज़ इसी कोशिश का एक खुशनुमा अंजाम है। सियाज़ भारत में पहली कार है जो लिथियम-आयन बैटरी युक्त नेक्स्ट जैनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलाजी से शक्ति प्राप्त करती है। पिछले चार वर्षों में सियाज़ ने अपने श्रेष्ठ स्पेस, डिजाइन व सोफिस्टिकेशन के साथ सिडैन सैगमेंट को नए मायने प्रदान किए हैं। हमें विश्वास है कि नए बदलावों के साथ नई सियाज़ उपभोक्ताओं की नई आकांक्षाओं को पूरा करने वाली एक सम्पूर्ण पैकेज साबित होगी।”
Performance
नया K15 पेट्रोल इंजन, ज्यादा टॉर्क व पावर आउटपुट के साथ आता है
पावरः 77 केडब्ल्यू की शक्ति/6000 आरपीएम (13 फीसदी अधिक)
टॉर्कः 138एनएम/4400 आरपीएम पर (6 फीसदीअधिक)
नेक्स्ट जैनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम
नई पीढ़ी का डुअल बैटरी सिस्टम, निम्न फीचर्स के साथ
आइडल स्टार्ट स्टाप
टार्क असिस्ट फंक्शन
ब्रेक ऐनर्जी रिजैनरेशन
ये है हर वेरिएंट की कीमतः-