MARUTI SUZUKI, RENAULT की ऑटोमैटिक कार ख़रीदना चाहते है और बजट 7 लाख रुपये है तो आज हम आपको बताने वाले हैं 5 मॉडल्स के बारे में जिनमें से एक ऑप्शन को अपने अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
ऑटोमैटिक गियर बॉक्स नए कार खरीदारों के बीच तेजी से पॉपुलर ऑप्शन के रूप में उभरा है, क्योंकि यह शहर के भारी ट्रैफिक में गाड़ी चलाते समय कुछ आरामदायक महसूस होता है, ज्यादातर लग्जरी कारों में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है इसके अलावा कई किफायती मॉडल्स भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं, हालांकि 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली ऐसी कोई कार नहीं है जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता हो, लेकिन 7 लाख रूपये के बजट में कुछ ऑटोमैटिक कारें आती है वो कौन सी है आइये जानते है |
इसे भी पढ़ें- TOYOTA INNOVA और URBAN CRUISER HYRYDER सहित 9 मॉडलों पर कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कितना करना होगा इंतजार
RENAULT KWID

RENAULT KWID मौजूदा समय में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती कार है जो मिड-स्पेक RXT (O) वेरिएंट में मौजूद है, KWID का AMT पार्ट-थ्रोटल इनपुट के साथ ड्राइविंग करते समय सबसे अच्छा काम करता है, यह थ्रॉटल इनपुट में अचानक बदलाव पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं देता है | इसका 1.0-लीटर इंजन सिटी ड्राइव के लिए काफी अच्छा है और इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है | इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये है |
ALTO K10
MARUTI SUZUKI का यह सबसे छोटा मॉडल भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इसके हायर-स्पेक VXi और VXi+ वेरिएंट में 5-स्पीड AMT मिलता है, मैनुअल गियरबॉक्स की तुलना में इसका AMT थोड़ा स्लो है, लेकिन ट्रैफिक में यह अच्छा काम करता है इसे चलाना भी काफी आसान है | इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख से 5.85 लाख रुपये है |
MARUTI SUZUKI SPRESSO
ALTO K10 के जैसे SPRESSO के भी टॉप दो वेरिएंट VXi (O) और VXi+ (O) में 5-स्पीड AMT मिलता है, इसका ऑटोमेटिक गियरबॉक्स थ्रॉटल इनपुट पर अच्छा रिस्पॉन्स देता है, लेकिन आपको तुरंत ओवरटेक के लिए थ्रॉटल को कम करना होगा और यह चलाने में भी काफी आसान है | इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख से 6.00 लाख रुपये है |
MARUTI SUZUKI CELERIO

MARUTI SUZUKI CELERIO के VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में 5-स्पीड AMT मिलता है, इस AMT का गियरशिफ्ट और रिस्पॉन्स काफी अच्छा है और इसमें गियर लीवर के माध्यम से मैन्युअल रूप से भी गियर शिफ्ट किया जा सकता है, सेलेरियो चलाने में आसान और बड़ी भी है | इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख से 7.09 लाख रुपये है |
इसे भी पढ़ें- KIA SONET Facelift 1600 KM Drive Review & Mileage Test,शोरूम जाने से पहले जरूर पढ़ें
MARUTI SUZUKI WAGONR

MARUTI SUZUKI WAGONR इस लिस्ट में पहली कार है जो दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल शामिल है, दोनों के साथ VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में 5-स्पीड AMT मिलता है, शहर में रहने वालो के लिए AMT ट्रांसमिशन विकल्प बहुत काम का है | इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख से 7.38 लाख रुपये है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।