Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की कई कारों की बाजार में ज्यादा मांग के कारण जून 2024 में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। कंपनी के पास कुल कितनी कारों और SUVs के ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। आइए जानते हैं।
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कई बेहतरीन कारों और SUVs को ऑफर करने वाली Maruti Suzuki की कारों की बाजार में काफी मांग रहती है। कंपनी की कुछ कारों पर सबसे ज्यादा बुकिंग चल रही है, जिस कारण उनकी वेटिंग भी काफी ज्यादा हो गई है। कंपनी की किस गाड़ी पर सबसे ज्यादा वेटिंग है और कंपनी के पास कुल कितनी कारों के लिए ऑर्डर पेडिंग हैं। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है।
इसे भी पढ़ें – MG Motors ने इंडिया में Gloster की Storm Series को किया लॉन्च, कीमत 41 लाख रूपये !
कितनी हुई बिक्री
Maruti Suzuki ने बीते महीने में भारतीय बाजार में कुल 1.74 लाख वाहनों की बिक्री की है। खास बात यह है कि कंपनी की कुल बिक्री में हर तीसरी गाड़ी CNG वेरिएंट की होती है और बीते महीने में कंपनी ने सबसे ज्यादा यूटिलिटी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की है। इसके अलावा कंपनी की हाल में लॉन्च हुई हैचबैक कार Swift को भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।
कितने ऑर्डर हैं पेंडिंग
जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki के पास कुल 2.25 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। कंपनी की कुल बिक्री में CNG वाहनों की 32 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है। ज्यादा मांग वाली कारों के कारण वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। लेकिन कंपनी लगातार उत्पादन में सुधार करने की कोशिश करते हुए पेंडिंग ऑर्डर की संख्या को कम करने की कोशिश कर रही है, जिससे ग्राहकों को जल्द से जल्द गाड़ियों की डिलीवरी दी जा सके।
सबसे ज्यादा वेटिंग
Maruti Suzuki की CNG कारों पर सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। कंपनी के CNG पोर्टफोलियो 72 से 75 हजार वेरिएंट्स की डिलीवरी को दिया जाना बाकी है। कंपनी की CNG कारों में शामिल Brezza और Ertiga की सबसे ज्यादा मांग है और इस कारण इन दोनों पर ही वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है। कंपनी की Brezza पर चार हफ्ते और Ertiga पर छह हफ्ते की वेटिंग चल रही है।
इसे भी पढ़ें – ये हैं 5 सबसे ताकतवर Turbo Petrol Engine वाली कारें, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम !
Swift का रिस्पांस
Maruti Suzuki कंपनी की ओर से मई की शुरूआत में ही Swift के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। जिसके बाद से ही इस कार के लिए कंपनी की बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही है। जानकारी के मुताबिक लॉन्च के बाद से अब तक करीब 40 हजार लोगों ने इस कार के लिए बुकिंग करवाई है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।