Maruti suzuki arena डीलरशिप पर कंपनी की एसयूवी व एमपीवी कारों पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पूरे देश में मिल रहा है। इसके तहत आप कंपनी की लोकप्रिय कारों मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, ऑल्टो, अर्टिगा, वैगनआर, विटारा ब्रेजा व सेलेरियो पर कंपनी बड़ा डिस्‍काउंट दे रही है। इस महीने आप किन मारुति कारों पर डिस्काउंट पा सकते हैं आइए आपको बताते हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा
कंपनी ने अपनी ऑल न्यू सेकंड जनरेशन अर्टिगा को बाजार में उतारा था। लेकिन इसके बावजूद से डीलरों के पास पुरानी अर्टिगा का स्टॉक अभी भी बचा हुआ है। अपने इस स्टॉक को क्लीयर करने के लिए कंपनी पहली पीढ़ी की अर्टिगा के पेट्रोल पर 70 हजार व डीजल वेरिएंट पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट को पसंद करते हैं तो उस पर 15 हजार रुपये तक के छूट का फायदा उठा सकते हैं।

मारुति सुजुकी वैगनआर
पुरानी वैगनआर पर 60 हजार व नई पर 20 हजार रुपये तक की छूट मारुति ऑफर कर रही है। आपको बताते चलें कि लंबे समय से भारतीय बाजार में ये एक लोकप्रिय गाड़ी बनी हुई है, इस गाड़ी को साल के शुरू में एक रूप में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक है जिसमें मारुति ब्रांड के 1.2 के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा गया। इसमें 1 लीटर इंजन का भी विकल्प है। लेकिन आप याद रखें ये डिस्काउंट आपको तब मिलेगा जब स्टॉक अवेलेबल होगा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो 800 देश की सबसे सफलतम कारों में शुमार है। इसमें 796 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन लगा है। मारुति सुजकी ऑल्टो 800 पर कंपनी 50 हजार रुपये तक का बेनीफिट ऑफर कर रही है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर 40 हजार रुपये तक का बेनीफिट कंपनी दे रही है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
ऑल्टो के बाद ग्राहकों को जो एक और विकल्प मारुति के तरफ से मिलता है वो है के 10 का। इसमें 1 लीटर वाला तीन सिलेंडर के10 इंजन लगा है जो कि सीएनजी व पेट्रोल के साथ उपलब्‍ध है। मारुति की इस पेट्रोल मैनुअल गाड़ी पर भी आपको 50 हजार रुपये का बेनीफिट मिल रहा है। जबकि इसके एएमटी पर 45 हजार व सीएनजी पर 40 हजार रुपये तक का छूट बेनीफिट दिया जा रहा है।

अन्य मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट बेनीफिट
मॉडल            रुपये
सेलेरियो          50 हजार
डिजायर          45 हजार
स्विफ्ट            40 हजार
ब्रेजा               35 हजार
ईको               15 हजार
नोटः- ये डिस्काउंट उपलब्‍धता के आधार पर ऑफर किए जा रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here