MARUTI SUZUKI की प्रीमियम डीलरशिप NEXA की बेस्ट सेलिंग BALENO के साथ ही एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में बेहद पॉपुलर GRAND VITARA, FRONX और INVICTO भी बिकती है, इन गाड़ियों की क्या है कीमत और कितनी है वेटिंग आइये जानते है |
MARUTI SUZUKI कंपनी ने साल 2024 की शुरुआत ही धमाकेदार की है और लगभग हर सेगमेंट में बीते महीने अपनी मजबूती दर्ज कराई है, मारुति सुजुकी की कारों का प्रोडक्शन भी खूब होता है, ऐसे में इनकी एरिना और नेक्सा शोरूम में बिकने वालीं गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड भी ज्यादा नहीं होता है। ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स और इनविक्टो जैसी एसयूवी और एमपीवी के कुछ वेरिएंट ऐसे हैं, जिनके लिए ग्राहकों को कुछ इंतजार करना पड़ रहा है। आज हम इसी बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में महिंद्रा 5-डोर थार, क्रेटा ईवी और टाटा कर्व सहित 5 एसयूवी होंगी लॉन्च !
MARUTI SUZUKI FRONX
MARUTI SUZUKI की पॉपुलर एसयूवी फ्रॉन्क्स ने हाल ही में एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है, वो भी महज 10 महीने के अंदर। ऐसे में FRONX की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फ्रॉन्क्स के एंट्री लेवल सिग्मा सीएनजी वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही है, ऐसे में इस वेरिएंट पर ग्राहकों को इन दिनों 3-4 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है, बाकी सारे वेरिएंट आसानी से मिल जाएंगे। कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होकर 13.14 लाख रुपये तक जाती है।
MARUTI SUZUKI GRAND VITARA
MARUTI SUZUKI की बेहद पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी GRAND VITARA की देश में खूब बिक्री हो रही है और यह हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने के साथ ही किआ सेल्टॉस को लगातार पछाड़ रही है। इन दिनों ग्रैंड विटारा के डेल्टा सीएनजी वेरिएंट पर ग्राहकों को 4 से 6 हफ्तों की वेटिंग मिल जाएगी। इसके सभी वेरिएंट को आप आसानी से कभी भी जाकर खरीद सकते हैं। वहीं, कीमत की बात करें तो मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में इस साल TATA CURVV सहित 5-डीजल गाड़ियां करेंगी एंट्री !
MARUTI SUZUKI INVICTO
MARUTI SUZUKI की NEXA डीलरशिप पर बिकने वाली प्रीमियम एमपीवी INVICTO के अल्फा प्लस हाइब्रिड वेरिएंट पर इन दिनों ग्राहकों को 3-4 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है। ऐसे में खरीदने से पहले शोरूम में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है, क्योंकि हो सकता है कि अलग-अलग इलाकों में इसके वेटिंग पीरियड में अंतर दिखे। वहीं, कीमत की बात करें तो मारुति इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.03 लाख रुपये से शुरू होकर 28.70 लाख रुपये तक जाती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।