देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति सुजुकी ने मारूति ईको (Maruti Eeco) के साथ अपनी चौथी BS6 कम्पलायंट कार लॉन्च कर दी है. ये मारूति की पॉप्युलर मल्टी-परपज वैन है. नई ईको की एक्स-शोरूम कीमत 4.64 लाख से 5.06 लाख रुपये है.

इंजन-
मारूति ईको में 1.2 लीटर का चार सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 6,000 rpm पर 73 bhp और 3,000 rpm पर 101 nm का टार्क जेनरेट करता है

फीचर्स

कंपनी ने मारूति ईको को 12 वेरिएंट में उतारा है. इसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और ऐम्बुलेंस ऑप्शन शामिल है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. पहले की तरह इसमें स्लाइडिंग डोर्स दिए गये हैं. कम कीमत और ज्यादा स्पेस होने की वजह से भारतीय ग्राहकों में यह कार बेहद लोकप्रिय है. कंपनी ने इस कार को साल 2010 में लॉन्च किया गया था.  कंपनी अब तक इसकी 6.7 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है. वैन सेगमेंट में मारुति ईको का शेयर 87 फीसदी है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here