Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition को साल 2023 के दिसंबर महीने में लांच किया गया था और साल 2024 के शुरुआत में ही कंपनी ने इसे Discontinue कर दिया है और अपनी ऑफिसियल वेबसाइट से भी हटा दिया है| मारुती सुजुकी ने जिम्नी के थंडर एडिशन की कीमत रेगुलर जिम्नी के मॉडल की तुलना में लगभग 2 लाख रूपये कम रखी थी।
मारुती सुजुकी जिम्नी का क्रेज लोगो में कम होता जा रहा था इसी को देखते हुए मारुती सुजुकी इंडिया कार लिमिटेड ने एक साल के अंदर ही जिम्नी को नए अवतार में पेश किया और जिम्नी के थंडर एडिशन को लांच करते ही भारतीय बाजार में हलचल मच गयी |मारुती सुजुकी जिम्नी के थंडर एडिशन की कीमत 10.74 लाख से लेकर 14.05 लाख के बीच (एक्स शोरूम) रखी गयी थी |
महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देने के लिए मारुति ने जिम्नी को लॉन्च किया| इसे जिप्सी के प्लेटफार्म पर बनाया गया है| ये थार की तुलना में ज्यादा व्यावहारिक इसलिए बन जाती है क्यूंकि इसमें आते हैं 5-दरवाजे। दिसंबर 2023 में बड़े स्टॉक को क्लीयर करने के लिए कंपनी ने अपनी इस गाड़ी पर भार डिस्काउंट ऑफर किया था।
इसे भी पढ़ें: 16,000 किलोमीटर चला के सामने आई Breeza की हकीकत |
इंजन
जिम्नी में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 103 bhp की पावर और 134.2 Nm की पीक टार्क जेनरेट करता है जो 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है | मारुती सुजुकी जिम्नी में 4X4 स्टैंडर्ड रखा गया है।
क्या मिलता था इसमें?
जिम्नी के थंडर एडिशन किट में रूफ रेल,टेल-गेट माउंटेड स्पेयर व्हील कवर,फ्रंट बम्पर गार्निश,फ्रंट स्किड प्लेट,साइड डोर क्लैडिंग,डोर वाइजर,इलुमिनटेड डोर सिल गार्ड,ओआरवीएम गार्निश,साइड फेंडर गार्निश व इसमें माउंटेन डीलक्स थीम भी शामिल थी| इंटीरियर में आपको टैन फिनिश स्टेयरिंग व्हील कवर,ऑल-वेदर 3-डी मैट,ब्लैक और टैन लेदरेट सीट अपहोल्स्टरी के साथ-साथ दरवाजे पर डैशबोर्ड पर और साथ ही ग्रैब हैंडल्स पर टैन कलर की ग्रिप दी गयी थी |
इसे भी पढ़ें: 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें
जिम्नी के थंडर एडिशन को बंद करने के बाद भी, मारुती सुजुकी ने जिम्नी के गाहकों के लिए रोमांचक छूट जारी रखी हुई है | साल 2024 के मॉडल्स पर 5 हज़ार का डिस्काउंट दे रही है |
इसे भी देखें
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।