MARUTI SUZUKI JIMNY
MARUTI SUZUKI JIMNY

MARUTI SUZUKI JIMNY की बिक्री में 97 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है, आइए आपको बताते हैं कि बीते फरवरी 2024 में कितने लोगों ने मारुति जिम्नी खरीदी और इसके सभी वेरिएंट की इस महीने कीमत कितनी है?

MARUTI SUZUKI की SUV JIMNY ने जितना हाइप क्रिएट किया था, सेल्स चार्ट के हिसाब से लॉन्च से बाद महीने दर महीने इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस साल जनवरी के मुकाबले पिछले महीने फरवरी में इसकी बिक्री दोगुनी हो गई लेकिन सेल डबल होने के बावजूद भी यह आंकड़ा कंपनी को खुश करने के लिए काफी नहीं है। चलिए आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड एसयूवी की बिक्री के आंकड़ों के साथ ही कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

फरवरी में 322 लोगों ने खरीदा

बीते फरवरी 2024 में MARUTI SUZUKI JIMNY की 322 यूनिट बिकी जो कि 97 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है, इस साल जनवरी में इसे महज 163 लोगों ने खरीदा था जो कि निश्चित रूप से कंपनी के लिए हतोत्साहित करने वाला आंकड़ा है। बीते कुछ महीनों के दौरान MARUTI SUZUKI ने JIMNY की बिक्री बढ़ाने की काफी सारी कोशिशें कीं और पिछले साल दिसंबर में इसका काफी फायदा भी मिला, लेकिन इस साल की शुरुआत में जिम्नी की बिक्री फिर से कम हो गई और अब बीते फरवरी में इसमें तेजी आई है, आने वाले महीनों में जिम्नी की सेल्स बढ़ाने की कंपनी पूरी कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई ये SUV, कीमत मात्र 6.13 लाख ! पूरी दुनिया है इस लोहे की सुरक्षा से वाकिफ

वेरिएंट और प्राइस

आपको बता दें कि MARUTI SUZUKI JIMNY को भारतीय बाजार में जीटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, इनमें बेस मॉडल जिम्नी जीटा मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये है। इसके बाद जिम्नी अल्फा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.69 लाख रुपये, जिम्नी जीटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.84 लाख रुपये, जिम्नी अल्फा डुअल टोन मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये, जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.79 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट जिम्नी अल्फा डुअल टोन ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.95 लाख रुपये है।

फीचर्स

MARUTI SUZUKI JIMNY
MARUTI SUZUKI JIMNY

JIMNY में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, 6 एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

सेफ्टी फीचर्स

MARUTI SUZUKI JIMNY
MARUTI SUZUKI JIMNY

MARUTI SUZUKI JIMNY में हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डेसेन्ट कण्ट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, साइड इम्पैक्ट डोर बीम्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे तामीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |

इंजन और माइलेज

इस 4-व्हील ड्राइव SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 105 PS की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, JIMNY में मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। वहीं माइलेज की बात करें तो मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 16.94 kmpl तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 16.39 kmpl तक है।

कलर ऑप्शन

MARUTI SUZUKI JIMNY में कुल 7 कलर ऑप्शन्स मिलते है जिसमे 2 ड्यूल कलर कलर है- काइनेटिक येलो + ब्लैक रूफ, सिज़्ज़्लिंग रेड + ब्लैक रूफ और 5 मोनो टोन कलर है- नेक्सा ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, सिज़्ज़्लिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक वाइट |

इसे भी पढ़ें-  पिछले महीने भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 हैचबैक की सेगमेंट कारें ! क्या आपने भी इनमे से कोई कार खरीदी ?

डायमेंशन

MARUTI SUZUKI JIMNY
MARUTI SUZUKI JIMNY

MARUTI SUZUKI JIMNY के डाइमेंशन्स की बात करें तो इसकी लम्बाई 3995mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720 है | इस 4 सीटर ऑफ रोड SUV का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm और व्हीलबेस 2590mm का है |

मुकाबला

MARUTI SUZUKI JIMNY 4X4 SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार और फ़ोर्स की गोरखा से होता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here