Maruti Suzuki की ओर से जल्द ही नई जेनरेशन Dzire को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्टिंग वर्जन को हाल में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद गाड़ी में जो फीचर्स दिए गए है उनकी जानकारी भी सामने आई है। कंपनी नई जेनरेशन Dzire में क्या बदलाव किये है। आइए जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki जल्द ही अपनी Dzire को अपडेट देने वाली है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को नई जेनरेशन तकनीक और डिजाइन के साथ ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Maruti Suzuki Dzire में क्या बदलाव किये गए है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर Maruti Suzuki की Dzire को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी इस गाडी की नई जनरेशन को जल्द ही लांच करने वाली है । लॉन्च से पहले इस गाड़ी की टेस्टिंग की जा रही है। हाल में ही इस कार की जेनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन Dzire को हिमाचल प्रदेश के कुफरी और नारकंडा में स्पॉट किया गया। हिमाचल में कंपनी इस कार की हाई अल्टीट्यूड टेस्टिंग कर रही थी। जिसमें कम तापमान से लेकर आने वाली चुनौतियों की जानकारी को लेकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Kia India ने बढ़ाई 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतें, अभी घर ले आओ वरना बाद में पछताओगे !
कब होगी लांच
फिलहाल कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Dzire के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस कार को इस साल फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है |
बदलाव
हाल ही में एक AI जेनरेटेड डिजिटल रेंडरिंग के जरिए जल्द लॉन्च होने वाली अपकमिंग 2024 Maruti Suzuki Dzire की एक झलक पेश की गई है, यह मॉडल नई Swift के कॉस्मेटिक लुक को पेश करता है, जिसमें एक री डिजाइंड ग्रिल, एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर और नए हेडलैम्प सेटअप देखने को मिलने वाला हैं, अन्य प्रमुख बदलावों में एंगुलर डिजाइन, क्रोम डिटेल्स के साथ एक खास फॉग लैंप असेंबली, चौड़े व्हील आर्च और बड़े व्हील्स शामिल हैं | रियर प्रोफ़ाइल में नए टेललैंप्स और एक री डिजाइंड डिज़ाइन बम्पर के साथ काफी बदलाव किया गया है |
इंटीरियर
Maruti Suzuki की नई जनरेशन स्विफ्ट dzire का इंटीरियर नई मारुति फ्रोंक्स से इंस्पायर्ड है, जिसमें एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और बड़ा केबिन है, अन्य हाइलाइट्स में अपडेटेड स्विचगियर के साथ एक नया सेंट्रल कंसोल, एक तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक ऑटोमेटिक एसी यूनिट शामिल है |
इंजन
नई Swift और Dzire दोनों नए 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी, जिसमें ज्यादा परफार्मेंस और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है | CVT गियरबॉक्स के साथ यह Z-सीरीज इंजन, जापान-स्पेक स्विफ्ट में बहुत पॉपुलर हो रहा है | यह इंजन 82bhp का पावर आउटपुट और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह मौजूदा K-सीरीज़ चार-सिलेंडर इंजन को रिप्लेस करेगा. इसमें 24.5kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है | जिससे इनका एवरज 35 किलोमीटर से ज्यादा हो सकता है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इस कार में नए इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ भी ऑफर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Tata Motors, Hyundai और Citroen, ये तीनो कंपनियां भारतीय बाजार में लाएंगी 5 नई मिड-साइज SUVs !
मुकाबला
Maruti Suzuki की नई जनरेशन Swift Dzire एक कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Hyundai की Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी गाड़ियों से होने वाला है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।