Maruti Suzuki भारत में अपने SUV पोर्टफोलियो का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी के पास भारत में लगभग 58 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि उसकी नेट सेल्स में वित्त वर्ष में इजाफा हुआ है। वर्तमान में Maruti Suzuki के द्वारा भारत में SUV सेगमेंट में Breeza, Fronx, Jimny और Grand Vitara जैसी गाड़ियां पेश की जाती हैं।
जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भारतीय और ग्लोबल मार्केट में लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने कहा है कि वह भारत में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ को और भी मजबूत बनाना है।
Maruti Suzuki भारत में अपने SUV पोर्टफोलियो का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी के पास भारत में लगभग 58 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि उसकी नेट सेल्स में वित्त वर्ष में इजाफा हुआ है। यह साल दर साल के हिसाब से 15.8 प्रतिशत की ग्रोथ है। 732.6 बिलियन येन (15.8 प्रतिशत) से बढ़कर 5,374.3 बिलियन येन हो गया है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा है कि वह पैसेंजर कार मार्केट में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए भारत में SUV मॉडल्स का विस्तार करेंगे।
इसे भी पढ़ें – खरीदें ये धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियां शहर के लिए 15 लाख से कम में !
Maruti Suzuki की पोर्टफोलियो
वर्तमान में Maruti Suzuki के द्वारा भारत में SUV सेगमेंट में Breeza, Fronx, Jimny और Grand Vitara जैसी गाड़ियां पेश किया जाती हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी की SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी कम हुई है। यह 50 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत हो गया है। हालांकि, अब कंपनी इन आंकड़ों को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने एक लाख यूनिट का प्रोडक्शन की क्षमता वाले मानेसर प्लांट में भी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।