Maruti Suzuki Toyota Tata Hyundai जैसी कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ Premium Hatchback cars को ऑफर किया जाता है। अगर आप अपने लिए इस सेगमेंट की किसी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो June 2024 में गाड़ी को घर लाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।
Maruti Suzuki Hyundai Toyota और Tata जैसी कंपनियों की ओर से बाजार में Premium Hatchback सेगमेंट में बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों की प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक कारों पर June 2024 में कितना Waiting Period है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Maruti Suzuki Baleno के लिए कितना इंतजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki की ओर से ऑफर की जाने वाली Baleno पर June 2024 में काफी कम वेटिंग है। कई शहरों में तो इस गाड़ी को बिना वेटिंग के घर लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद, बेंगलुरू, इंदौर, सूरत, पटना में इस कार को बिना इंतजार किए ही घर लाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Renault लाने वाली है नई Duster, 2025 के बीच में हो सकती है लॉन्च ! जानिए क्या कुछ होगा खास
Toyota Glanza पर कितना इंतजार
Baleno के री-बैज्ड वर्जन Toyota Glanza पर तीन से चार महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। June 2024 में इस प्रीमियम हैचबैक कार पर दिल्ली, सूरत, फरीदाबाद, ठाणे, मुंबई में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है।
Hyundai i20 पर भी है वेटिंग
साउथ कोरियाई कार निर्माता Hyundai की ओर से इस सेगमेंट में i20 को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 में इस कार पर अधिकतम तीन महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, गुरूग्राम, कोलकाता, सूरत, चंडीगढ़, कोयंबटूर, फरीदाबाद में इस पर सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है।
Tata Altroz के लिए कितना इंतजार
Tata की Altroz को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस कार पर भी June 2024 में भी अधिकतम दो महीने तक की वेटिंग चल रही है। कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार पर दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, फरीदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, गुरूग्राम जैसे शहरों में दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें – Bajaj ने लांच किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट ! जाने क्या है खासियत
शोरूम से लें जानकारी
अगर आप भी इस महीने में अपने लिए Premium Hatchback सेगमेंट की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले नजदीकी शोरूम पर जाकर जानकारी ली जा सकती है। सभी वाहनों पर मॉडल, शहर और शोरूम के मुताबिक वेटिंग पीरियड अलग-अलग भी हो सकता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।