Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG

Maruti Suzuki Grand Vitara अब CNG में भी पेश कर दी गई है। Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। अब तक मारुति 10 लाख से भी अधिक सीएनजी कारों को बेच चुकी है। लेकिन ग्रैंड विटारा को एस सीएनजी में पेश करके कंपनी ने सबको चौंका दिया है। एस सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ अब तक मारुति अपने 14 कारों को बाजार में पेश किया है जिन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किमी एक किलो सीएनजी में चल सकती है।

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG में क्या है खास

मारुति ने अपनी इस कार को कुछ महीने पहले ही स्मार्ट हाइब्रिड और स्‍ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा था। लेकिन सीएनजी विकल्प के साथ आते ही ये गाड़ी अब और लोगों की पहुंच में आ जाएगी। सीएनजी कारों को इस्तेमाल में अब भी पेट्रोल की तुलना में सस्ती पड़ती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG का परफॉर्मेंस

इसमें नेक्सट जेन के सीरीज 1.5 लीटर वाला ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी इंजन लगा है जो कि 64.6 केडब्‍ल्यू की शक्ति और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है। ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से सुस‌ज्जित है।

फीचर्स पर एक नजर

ग्रैंड विटारा सीएनजी के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं, इसमें एंड्रॉयड ऑटो एपल कार प्ले वायरलेस दिया गया है साथ में 40 से अधिक सुजुकी कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।

देखिए Grand Vitara Strong Hybrid का वीडियो..

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here