Maruti Suzuki Fronx SUV ने 17 महीने में बनाया 2 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड !
Maruti Suzuki Fronx SUV ने 17 महीने में बनाया 2 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड !

Maruti Suzuki Fronx :- Maruti Suzuki ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Fronx के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के अनुसार, Fronx ने मजह 17.3 महीनों में 2 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। यह वाहन अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था और इसकी रोमांचक ड्राइव, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और पावरट्रेन विकल्पों के कारण इसे ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है।

Maruti Suzuki Fronx का यह दूसरा मील का पत्थर है। इससे पहले जनवरी 2024 में यह मॉडल 1 लाख बिक्री के आंकड़े को सबसे तेज़ी से छूने वाला नया मॉडल बन चुका था। पहले 10 महीनों में 1 लाख ग्राहकों का विश्वास जीतने के बाद, अगले 7.3 महीनों में इस SUV ने 1 लाख और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। यह उपलब्धि Fronx की बोल्ड स्टाइलिंग और तकनीकी रूप से बेहतरीन केबिन के साथ-साथ इसके कई पावरट्रेन विकल्पों को और भी मजबूत बनाती है।

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Fronx ने मॉडर्न SUV खरीदारों के बीच मजबूत पहचान बनाई है, जो रोमांचक टर्बो फील, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और तकनीकी सुविधाओं से भरपूर केबिन की तलाश कर रहे हैं।” Fronx का टर्बोचार्ज्ड इंजन, पैडल शिफ्टर्स के साथ, उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक है जो एक अधिक रोमांचक और डायनामिक ड्राइविंग चाहते हैं। कंपनी को विश्वास है कि यह सफलता भविष्य में भी कायम रहेगी।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Festive Season offer :- Hyundai की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्‍काउंट, 80 हजार रुपये तक के मिल रहे ऑफर्स !

सबसे ज्यादा कहाँ बिकी

‘थ्रिल हैज़ ए न्यू शेप’ की थीम को अपनाते हुए, Fronx ने टियर 1 और टियर 2 शहरों के ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिसमें NCR, दिल्ली, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु प्रमुख बाजारों में शामिल हैं। इसके अलावा, Fronx टर्बो वेरिएंट की मांग में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, जिसे रोमांचक ड्राइविंग अनुभव के लिए सराहा जा रहा है।

डिज़ाइन और फीचर्स

Maruti Fronx  design
Maruti Fronx design

Maruti Suzuki Fronx की बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, तीखे कैरेक्टर लाइन्स और विशेष इंटीरियर्स इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें 9 इंच का HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेड ORVMs, चारो पावर-विंडो, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, 4-स्पीकर्स, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, सीट बेल्ट अलर्ट, वायरलेस चार्जिंग और सुजुकी कनेक्ट जैसी तमान फीचर्स के साथ पेश किया जाता है, जो आज के तकनीकी रूप से जागरूक ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाते हैं।

वेरिएंट और कीमत

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Suzuki Fronx को अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में लांच किया गया था और उस समय इसकी शुरूआती कीमत 7.46 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी | FRONX आपको सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम के कुल 14 वेरिएंट में मिलती है | इसकी शुरूआती कीमत 7.46 लाख रूपये एक्स-शोरूम से लेकर टॉप-एन्ड वेरिएंट जिसकी कीमत 13.13 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है | ये गाडी पेट्रोल के साथ ही CNG विकल्प में भी मिलती है और इसका माइलेज बेस्ट इन क्लास है, CNG में इसका माइलेज 28.51 किलोमीटर पर किलोग्राम है |

इसे भी पढ़ें – BYD eMAX 7 नई इलेक्ट्रिक MPV आज होगी लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी ज्‍यादा रेंज !

इंजन

Maruti Suzuki Fronx में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलते है–1.2 लीटर (1197cc) k- सीरीज पेट्रोल इंजन जो 89 Ps की शक्ति देता है और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है और एक 1.0 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है जो 100 Ps की शक्ति और 147 Nm का टार्क जेनरेट करता है |

Maruti Suzuki Fronx का मुकाबला

Maruti Suzuki Fronx का मुकाबला, कंपनी की Brezza और Baleno से ही होता है। Fronx की इस शानदार उपलब्धि ने इसे भारतीय कॉम्पैक्ट SUV बाजार में एक गेम-चेंजर के रूप में स्थापित कर दिया है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here