FRONX
FRONX

MARUTI SUZUKI FRONX को 2025 में एक स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जायेगा, जिससे की इस गाडी से 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज मिलेगा |

MARUTI SUZUKI को GRAND VITARA हाइब्रिड के साथ सफलता का अनुभव महसूस हुआ, इसी को देखते हुए कंपनी अपने हाइब्रिड लाइनअप के भी बढ़ाने की योजना बना रही है, इसी के साथ ही कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार हैं । यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाइब्रिड सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा ज्यादा नहीं देखी जा रही है, जो आगे के विकास और बाजार में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है ।

FRONX
FRONX

MARUTI SUZUKI इस साल स्विफ्ट और डिजायर मॉडल में नई Z-सीरीज 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पेश करेगी। यह इंजन हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक गाड़ियों में जनरेटर की तरह काम करेगा और यह बैटरी पैक को चार्ज करेगा | 2023 AUTO-EXPO में अपनी शुरुआत के बाद FRONX को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था, लांच के बाद से केवल दस महीनों में कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी FRONX ने 1 लाख से अधिक की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया । कंपनी अगले साल की शुरुआत में इस गाडी को नया रूप देने की तैयारी कर रही है, और इस गाडी का CODE NAME – YTB है।

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA फेसलिफ्ट ने सबको किया दीवाना, महीने भर में आई 51 हजार बुकिंग !

MARUTI SUZUKI कंपनी GRAND VITARA 7 सीटर को भी 2025 में पेश करने की योजना बना चुकी है और इस गाडी में टोयोटा से मिला हुआ 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ही दिया जायेगा ।

FRONX HEV तकनीक वाली पहली कार बन जाएगी जो 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देगी । फेसलिफ्टेड FRONX में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और इंटीरियर में बदलाव की उम्मीद है और इसके बाद 2027 में पांचवीं पीढ़ी की स्विफ्ट हाइब्रिड के आगमन से पहले 2026 में HYBRIDIZED NEXT-GEN BALENO और एक कॉम्पैक्ट एमपीवी आएगी।

MARUTI SUZUKI कंपनी के मुताबिक, नया डिजाइन न केवल पावरट्रेन को सरल बनाता है, बल्कि उत्पादन में लगने वाली लागतों को भी कम करता है, जिससे कंपनी को और सस्ती कीमत वाली कारें पेश करने में मदद मिलती है । कम्पनी का इस नई सीरीज हाइब्रिड सिस्टम के साथ, कम कार्बन उत्सर्जन और बेहतर ड्राइविंग अनुभव को पेश करने का लक्ष्य है ।

फीचर्स

FRONX
FRONX

MARUTI SUZUKI FRONX में आपको 9 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हेड्स अप डिस्प्ले, 360 कैमरा, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेड ओआरवीएम, चारो पावर-विंडो, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, 4 स्पीकर्स, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,सीट बेल्ट अलर्ट के साथ काफी सारे फीचर्स मिलते है |

इसे भी पढ़ें- Toyota ने फिर से शुरू कर दी अपनी तीनों गाड़ियों की बुकिंग ! अब आसानी से मिल जाएगी FORTUNER !!

FRONX इंजन और बैटरी पैक

FRONX
FRONX

इसके अलावा, नई Fronx हाइब्रिड, HEV सीरीज हाइब्रिड रेंज के दूसरे हाइब्रिड मॉडलों के साथ, नए Z12E 3-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली इंजन एक जनरेटर के रूप में काम करेगा और एक 1.5 से 2 kWh का बैटरी पैक को चार्ज करेगा या एक इलेक्ट्रिक मोटर को चलाएगा जो आगे के पहियों को चलाएगा ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here