Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। खासतौर किफायती कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारें बनाने की लिस्ट में Maruti Suzuki का नाम सबसे आगे हैं। हम आपके Maruti Suzuki की उन्ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत तो महज़ 10 लाख रूपये ही है लेकिन, उनका माइलेज 26 kmpl से भी ज्यादा है। तो वो कौन सी गाड़ियां है चलिए जानते है।
ये रही Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां —
Celerio
Celerio में लगा 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। भारतीय बाजार में Celerio की एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें – फेस्टिवल सीजन तक ये 8 गाड़ियां भारत में होंगी लॉन्च ! मारुती सुजुकी लेकर टाटा, महिंद्रा तक शामिल
S-Presso
इस कार में लगा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.3 किमी प्रति लीटर और मैनुअल में 24.76 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। बाजार में S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच है।
Alto
Alto K10 कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है। इस हैचबैक का ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि मैनुअल वेरिएंट 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। Alto K10 की एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
WagonR
WagonR भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.35 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख एक्स-शोरूम है।
Maruti Swift
Maruti Suzuki ने चौथी पीढ़ी की Swift को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस गाड़ी में दिया 1.2-लीटर Z-सीरीज तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 किमी प्रति लीटर और मैनुअल में 24.8 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रूपये एक्स-शोरूम है।
Dzire
भारतीय बाज़ार में Maruti Suzuki Dzire के नाम सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान का खिताब है। इस गाड़ी में लगा 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मैनुअल वेरिएंट में 23.26 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 23.69 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस सेडान की शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपये एक्स शोरुम है।
Baleno
Baleno ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस प्रीमियम हैचबैक में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट में 22.35 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। Baleno की एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO के किन वेरिएंट्स की डिलीवरी पहले होगी शुरू, किस वेरिएंट की होगी वेटिंग। जानें पूरी डिटेल
Fronx
Fronx, Maruti Suzuki की क्रॉसओवर एसयूवी है। इसका मैनुअल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। भारत में Fronx की कीमत 7.51 लाख रुपये एक्स-शोरुम से शुरू होती है।
Maruti Suzuki की कारें भारतीय बाजार में फ्यूल एफिशिएंट कारें की लिस्ट में सबसे आगे हैं। 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की तलाश करने वालों के लिए, Maruti Suzuki लाइनअप में कई विकल्प मौजूद है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।