Maruti Suzuki एरिना की कई कारों पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। April 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Maruti Suzuki एरिना की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्काउंट कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। आइये जानते है
ALTO K-10

Maruti Suzuki की ओर से ALTO K-10 पर April 2024 में 67 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहे हैं। कंपनी ALTO K-10 के AMT वेरिएंट पर 45 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर April महीने में 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं कार के CNG वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट के तौर पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – बाजार में तहलका मचाने आ रही Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 450 km का रेंज ! जानिए डिटेल्स
S-PRESSO

Maruti Suzuki की S-PRESSO कार पर भी April 2024 में 61 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। S-PRESSO के AMT वेरिएंट पर 61 हजार रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके मैनुअल वेरिएंट पर April महीने में 56 हजार रुपये और CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट के तौर पर 46 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।
CELERIO

CELERIO पर Maruti Suzuki की तरफ से April महीने में 61 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। CELERIO के AMT वेरिएंट पर 61 हजार रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर April महीने में 56 हजार रुपये तक बचाए जा सकते है। वहीं कार के CNG वेरिएंट पर भी 46 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
WAGONR
Maruti Suzuki की ओर से WAGONR पर अधिकतम 61 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। WAGONR के AMT वेरिएंट पर 61 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर April महीने में 56 हजार रुपये का डिस्काउंट और CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट के तौर पर 36 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।
SWIFT

Maruti Suzuki की SWIFT कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार पर भी April महीने में 42 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार के AMT वेरिएंट पर 42 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 37 हजार रुपये का डिस्काउंट और CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट के तौर पर 22 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – Kia की ये SUV हो गई टैक्स फ्री, कीमत रह गई 10 लाख से भी कम ! ग्राहकों को मिल रहा लाख का फायदा
DZIRE

Maruti Suzuki की ओर से DZIRE कार पर भी 37 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं। DZIRE के AMT वेरिएंट को खरीदने पर 37 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 32 हजार रुपये का डिस्काउंट और CNG वेरिएंट पर 7 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।