पूरे देश पर जमकर चला Maruti Suzuki Brezza SUV का जादू
पूरे देश पर जमकर चला Maruti Suzuki Brezza SUV का जादू

Maruti Suzuki Brezza ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि इस दौरान Maruti Suzuki Brezza ने कुल 14,186 यूनिट SUV की बिक्री की। भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से SUV सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बता दें कि इसमें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का मार्केट में सबसे ज्यादा दबदबा है।

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से SUV सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बता दें कि इसमें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का मार्केट में सबसे ज्यादा दबदबा है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza, Nexon, Maruti Fronx, Hyundai venue और Kia Sonet जैसी SUV सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

अगर बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई कॉन्पैक्ट SUV सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें एक बार फिर Maruti Suzuki Brezza ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान Maruti Suzuki Brezza ने कुल 14,186 यूनिट SUV की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने 6 सबसे अधिक बिकने वाली SUVs की बिक्री के बारे में विस्तार से।

Maruti Breeza
Maruti Breeza

इसे भी पढ़ें – Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में हुए हैं ये 5 बदलाव, नए अवतार में हो गई है इतनी खास !

इस सेगमेंट की बिक्री में दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Fronx रही। Maruti Fronx ने इस दौरान कुल 12,681 यूनिट SUV की बिक्री की। वहीं, तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में Tata Nexon रही। Tata Nexon ने इस दौरान कुल 11,457 यूनिट SUV की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Mahindra XUV 3X0 रही। Mahindra XUV 3X0 ने इस दौरान कुल 10,510 यूनिट की बिक्री की।

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Hyundai Venue रही। Hyundai venue ने इस दौरान कुल 9,327 यूनिट की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर Kia Sonet रही। Kia Sonet ने इस दौरान कुल 7,433 यूनिट की बिक्री की।

Maruti Breeza
Maruti Breeza

इंजन

अगर टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV के पावरट्रेन की बात करें तो, Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, Breeza में पावरट्रेन के तौर पर CNG का भी ऑप्शन मिलता है। CNG पावरट्रेन मे 88bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार का CNG पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

फीचर्स

Maruti Breeza
Maruti Breeza

फीचर्स के तौर पर Maruti Suzuki Brezza में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Alto K10, Celerio और S-Presso, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ केवल 5 लाख में !

Maruti Breeza
Maruti Breeza

कीमत और मुकाबला

मार्केट में Maruti Suzuki Brezza का मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue और Mahindra XUV 3X0 जैसी SUV से होता है। Maruti Suzuki Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here