Maruti Brezza sales cross 1 million units
Maruti Brezza sales cross 1 million units

मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मोस्ट सक्सेसफुल कार ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्डन लॉन्च किया था. एक बार फिर इस कार की पॉपुलैरिटी इसकी बुकिंग के जरिए सामने आई है. कंपनी ने बताया कि महज 20 दिनों में कार की 10 हजार यूनिट्स सेल कर चुकी है. मारूति ने ब्रेजा फेसलिफ्ट को BS6 कम्पलायंट पेट्रोल इंजन में उतारा है, इससे पहले ये कार डीजल इंजन में आती थी जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है.  नई Maruti Suzuki Vitara Brezza की कीमत 7.34 से 11.40 लाख रुपए के बीच रखी गयी है.

 

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
मारूति ब्रेजा फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरियंट स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस की है. मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, वहीं स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है.

लुक में बदलाव
ब्रेजा फेसलिफ्ट में फ्रेशनेश जोड़ने के लिए इसमें नई ट्विन-स्लेट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गयी है. कार के रियर में एलईडी टेललैम्प जोड़ा गया है, हालांकि डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

अपडेटेड इंटीरियर

मारूति ने ब्रेजा की इंटिरियर को प्रीमियर लुक देने के लिए इसमें रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है. कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं जो इसे स्मार्ट बनाता है. ये इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है.

 

ब्रेजा फेसलिफ्ट के विस्तार रिव्यू के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here