Maruti Suzuki 5 Door Jimny
Maruti Suzuki 5 Door Jimny

Maruti Suzuki 5 Door Jimny : Maruti Suzuki की Jimny जो की विश्वस्तरपे एक bestseller गाड़ी बन के उभरी है और एक जानी-मिनी ऑफ-रोडर एसयूवी है वो अब बाजार के आधार पर अलग अलग तरह के व्हीलबेस आकारों में उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki 5 Door Jimny

Maruti Suzuki 5 Door Jimny : जैसे की Japan में बेचे जाने वाली गाड़ी का wheelbase 3,395 मिमी (133.7 इंच) है। वही worldwide बेचे जाने वाली गाड़ीका wheelbase 3,550–3,645 मिमी (139.8-143.5 इंच) है। अब जहां तक है यह गाड़ी भारत में भी आने वाली है 5 door version के साथ जो की 4m की sub SUV segment में आ सकती है।

Maruti Suzuki 5 Door Jimny Spotted 

Maruti Suzuki 5 Door Jimny Desgin

 

जहां तक बात है गाड़ी के भारतीय संस्करण की तो इस गाड़ी की लंबाई 3850mm , होगी जो की 300mm ज्यादा है, कयोंकि बाहर बेची गई 2550mm है।गाड़ी के और साब चीजे बराबर रहेंगी चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1730mm और ground clearance 210mm होगा।

Jimny Engine

गाड़ी में आपको 1.5L petrol engine मिलेगा जो की आपको 102ps ,130nm torque देता है, 5 speed manual और 4 speed automatic transmission के साथ मिलता है आपको। गाड़ी में आपको round LED headlamps with washers, front grille with vertical openings, clamshell bonnet, angled bumper edges, prominent wheel arches, drip rail to keep things dry, and rear combination lamps आदि चीजे मिलती है जिस कारण यह गाड़ी एक बहुत बड़ियां बन जाती है।और भारत के लिए तो इसका एक अलग variant भी लाया जा रहा है जिस कारण इस गाड़ी में भारतीय बाजार के मुताबिक फीचर और बढ़ाए भी जा सकते है।

अभी यह गाड़ी CXD की तरह Japan से आती है और भारत में बन के बाहर बिकने जाति है अफ्रीका जैसे देशों में।यह गाड़ी बहुत जल्द भारत में आ सकती है क्योंकि इस गाड़ी का सब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है और इस गाड़ी पे maruti suzuki काम भी कर रही है।

इसे भी पढ़ें :- 2018 BMW Z4 Customer Review | बॉस ने गिफ्ट करी BMW Z4

इसे भी पढ़ें :- Bajaj Chetak की कीमतों में एक बार फिर हुई 27,000 रुपये की बढ़ोतरी

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here