Maruti Suzuki ने 16 जनवरी को अपने पोर्टफोलियो की सभी गाड़ियों की कीमत को बढ़ा दिया, ये अपनी लाइनअप में सबसे पहली गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली कंपनी बनी । यह नया साल ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ने वाला है, 16 जनवरी को देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी ने अपनी गाड़ियों को कीमत को बढ़ा दिया है ।
Maruti Suzuki ने एरिना शोरूम और नेक्सा शोरूम में बिकने वाली एंट्री लेवल हैच बैक अल्टो से लेकर, टॉप क्लास सेडान, एसयूवी और अपनी एमपीवी के वेरिएंट्स में 0.45 प्रतिशत तक की कीमत बढ़ाई है, तो संशोधन के बाद नई कीमत क्या रखी गयी है आइए जानते है ।
इसे भी पढ़ें-Rolls Royce ने इलेक्ट्रिक कार Spectre को भारत में किया लांच, कीमत 7.5 करोड़
Maruti Suzuki के नेक्सा शोरूम में आपको एंट्री लेवल हैच-बैक इगनिस, बलेनो, फ्रंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, एक्सएल 6 और सबसे महंगी एमपीवी इनविक्टों जैसी गाड़ियां है वही एरिना शोरूम में अल्टो k10, एसप्रेसो, सेलेरियो, वैगेनार, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और ब्रीज़ा जैसी गाड़ियां देखने को मिलती है ।
Maruti Suzuki नेक्सा की गाड़ियों की बढ़ी कीमत —
– IGNIS की नई कीमत 5.84 लाख रूपये से लेकर 8.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, कंपनी ने इसकी कीमत 5 हजार तक कम किए है ।
– BALENO की नई कीमत 6.66 लाख रूपये से लेकर 9.88 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी है, कंपनी ने इसकी कीमत 5 हजार रुपए तक बढ़ाई है ।
– FRONX की नई कीमत 8.46 लाख रूपये से लेकर 13.03 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी है कंपनी ने इसकी कीमत 5 हजार रूपए बढ़ाई है ।
– GRAND VITARA की नई कीमत 10.80 लाख रूपये से लेकर 20.09 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, इस गाड़ी की कीमत 10 हजार रुपए बढ़ाई है ।
– JIMNY की नई कीमत 12.74 लाख रूपये से लेकर 14.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, इस गाड़ी की कीमत 10 हजार रुपए कम की है ।
– XL 6 की नई कीमत 12.56 लाख रूपये से लेकर 14.77 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, इस गाड़ी की कीमत 5 हजार रुपए बढ़ाई है ।
– CIAZ की नई कीमत 9.40 लाख रूपये से लेकर 12.45 लाख (एक्स शोरूम) रखी है, इस गाड़ी की कीमत 10 हजार रुपए बढ़ाई है ।
– INVICTO की नई कीमत 25.21 लाख रुपए से लेकर 29.01 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, इस गाड़ी की कीमत 50 हजार रुपए तक बढ़ाए है ।
Maruti Suzuki एंट्री लेवल अल्टो की शुरुआती कीमत 3 लाख 54 हजार रुपए (एक्स शोरूम) है और वही सबसे बड़ी एमपीवी इनविक्टो की शुरुआती कीमत 28 लाख 42 हजार रुपए (एक्स शोरूम) है ।
इसे भी पढ़ें-Tata Motors ने किया गाड़ियों को कीमत बढ़ाने का फैसला !
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।