MARCEDES EQGका कांसेप्ट आज 31 जनवरी को दिल्ली में शो-किया गया, MERCEDES एक जर्मन कार निर्माता कंपनी है जो प्रीमियम कार बनाती है | कंपनी को भारत में आये आज से 10 साल पुरे हो गए गई | EQG कांसेप्ट को आज लांच किये गए GLA और AMG GLE 53 कूप के फेसलिफ्ट के साथ दिखाया गया है | G-WAGON लक्ज़री 4X4 लाइफस्टाइल गाड़ियों के लिए एक बेंचमार्क रहा है | MERCEDES का दावा है की अनवील किया गया प्रोटोटाइप प्रोडक्ट विशेष मॉडल के बहुत करीब है और इसे 1 से 3 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया जायेगा |
इसे भी पढ़ें- TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 में कौन है बेहतर ! कम्पेरिजन
MARCEDES EQG का कांसेप्ट पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया गया था | जर्मन लक्ज़री मार्के ने यह प्रोडक्ट स्पेक EQG भारत में लांच किया जायेगा | उम्मीद है की EQG प्रोडक्ट साल 2024 के अंत तक बिक्री में आ जायेगा | EQG प्रोडक्शन स्पेक एडिशन कांसेप्ट में बॉक्सी लुक बरकरार रखने की उम्मीद है, जो की G-WAGON (GELAND WAGON) का इलेक्ट्रिक एडिशन है | हालाँकि G-CLASS डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे क्यूंकि इसे ऑल इलेक्ट्रिक MERCEDES EQ FOLD में लाने में मदद मिलेगी |
MARCEDES EQG के बारे में
उम्मीद है की इन बदलाओं से बॉक्सी एसयूवी अपनी DINO-BURNING सिबलिंग की तुलना में ज्यादा एयरोडायनामिक रूप से कुशल मॉडल बन जाएगी, ऐसा करने से रेंज ज्यादा मिलेगी, इस गाडी का बैटरी पैक लैडर- फ्रेम चेसिस के ऊपर रखा गया है | कांसेप्ट EQG के क्वॉड मोटर इस गाडी को आल व्हील ड्राइव सेटअप बनाये रखेंगे | हालाँकि अभी इस गाडी के पावर फिगर के आंकड़े सामने नहीं आये है, लेकिन MERCEDES ने दावा किया है कि EQG AMG V8 पॉवर्ड G63 मॉडल को पीछे छोड़ देगा | EQG 0 टू 100 की रफ़्तार महज़ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है | इस गाडी में औसतन 300 किलोमीटर तक की ऑन इलेक्ट्रिक रेंज की गारंटी होती है |
इसे भी पढ़ें- MERCEDES BENZ GLA को मिला नया अवतार, 2024 GLA हुई लांच कीमत 50 लाख !
MARCEDES EQG के हर पहिये में मोटर लगा है जिससे इस गाडी को अभूतपूर्व ऑफ़-रोड क्षमता मिलेगी | हालाँकि हर पहिये पर मोटर सेटअप का मतलब है ऑफ रोडिंग में, चुनौतीपूर्ण समय आये तो जिस पहिये को टार्क की जरुरत हो उस पहिये में टार्क को पहुँचाये |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।