ŠKODA KUSHAQ इस साल गर्मी के सीजन में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का पार बढ़ाने आ रही है। कुशक शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका मतलब है किंग या फिर सम्राट। ये पहली गाड़ी है इंडिया 2.0 प्रोजक्ट के तहत। तो अब अगर स्कोडा के एसयूवी का नाम देखा जाए तो एक सिमिट्री दिखती है जैसे कि KODIAQ, KAROQ, और KAMIQ साथ ही अब एक नाम KUSHAQ का आ जाएगा।
ŠKODA KUSHAQ के प्रमुख का कहना
ŠKODA KUSHAQ के बारे में जानकारी देते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस कहते हैं,”जब बात सुरक्षा, बेहतर बिल्ड क्वालिटी व ड्राइवेविलिटी की जाती है तो वहीं अपनी जगह बनाने को तैयार है ŠKODA KUSHAQ । ”
MG GLOSTER का ये फीचर कर देगा आपको मदहोश
ŠKODA KUSHAQ जाएगी दुनिया के और बजारों में
ŠKODA KUSHAQ को भारत में लॉन्च करने के लगभग डेढ़ साल बाद इसे दुनिया के और बाजारों में निर्यात किया जाएगा। स्कोडा इंडिया बीते कुछ महीनों से अपने आकर्षक उत्पादों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर रही है। फिलहाल कंपनी यहां पर रैपिड, सुपर्ब और कोरियक को बेच रही है।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।