Mahindra XUV700 चाहने वालो को खुशखबरी, AX5 select वेरिएंट हुआ लांच
Mahindra XUV700 चाहने वालो को खुशखबरी, AX5 select वेरिएंट हुआ लांच

Mahindra एंड Mahindra ने अपनी सबसे सेफ और जबरदस्त मिड-साइज SUV XUV700 के AX5 सेलेक्ट वेरिएंट को लांच कर दिया है, 16. 89 लाख रूपये की शुरआती कीमत पर इसे पेश किया गया है। इस नए वेरिएंट का लक्ष्य आकर्षक कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देना है। Mahindra ने XUV700 को पहली बार अगस्त 2021 को भारतीय बाजार में लांच किया था। यह कार शरुआत से ही ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सक्षम रही थी। जो लोग स्ट्रांग रोड प्रजेंस, प्रीमियमनेस और पावरफुल परफॉरमेंस चाहते है उनके लिए ये गाड़ी एक कम्पलीट पैकेज के साथ एक बेहतरीन विकल्प बनी हुई है।

 XUV700 AX5 select
XUV700 AX5 select

भारतीय बाजार में Mahindra का बड़ा धमाका, जी हाँ Mahindra ने XUV700 के Ax5 वेरिएंट में कई सारे आकर्षक फीचर्स के साथ इस वेरिएंट को 16.89 लाख रूपये की शुरूआती कीमत पर लांच कर दिया है। वहीँ, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है। XUV700 के केबिन में अच्छा ख़ासा स्पेस और कई सारे गजब के फीचर्स ऐसे दिए गए है जो की इसके टॉप वेरिएंट में देखने को मिलते है, तो वो फीचर्स कौन से है चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – 2 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है Maruti Suzuki की ये जबरदस्त कार ! देती है 28 Kmpl का माइलेज

फीचर्स

Mahindra ने कहा है कि XUV700 का AX5 वेरिएंट वेंटीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ आता है, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट मेमोरी ORVMs कस्टम सीट प्रोफाइल से जुड़े हैं, कैप्टन सीटों का ऑप्शन, XUV700 AX5 सेलेक्ट में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं, इनबिल्ट ई-सिम की बदौलत ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट क्षमता के साथ एड्रेनॉक्स सूट के साथ आने का दावा करती है। केबिन के अंदर एयर वेंट और सेंट्रल कंसोल पर डार्क क्रोम फिनिश मिलता है। यह सॉफ्टवेयर सूट 83 कनेक्टेड कार फीचर्स ऑफर करता है, जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं।

 XUV700 AX5 select
XUV700 AX5 select

Mahindra XUV700 AX5 वेरिएंट में स्काई रूफ, ड्यूल 10.25-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और बड़ा केबिन स्पेस 7 लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीट्स जैसी फीचर्स का प्रभावशाली लाइन-अप, AX5 वेरिएंट उनके लिए बेहतर विकल्प बनता है जो अधिक किफायती कीमत पर बढ़िया विकल्प की तलाश कर रहे है।

इंजन

XUV700 के इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो इस गाडी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प दिए जाते है। इस गाडी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का TGDi इंजन मिलता है, जो की 200 PS की शक्ति और 380 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

वहीँ, इस गाड़ी में 2.2 लीटर का टर्बो CRDI डीजल इंजन भी दिया गया है जो की 155 PS की शक्ति देता है और 360 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इस विकल्प को सिर्फ 6स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, और डीजल इंजन में भी आपको 2 विकल्प मिलने वाले है, दूसरा विकल्प 185 PS की शक्ति देता है 420-450 Nm का टार्क जेनरेट करता है , इस विकल्प को भी 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल से पहले आएगी Tata Curvv EV ! जानें लॉन्च की तारीख, फीचर्स और कीमत

मुकाबला

XUV700 एक मिड-साइज SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Tata Safari से होता है, इसी के साथ साथ MG Hector Plus, Mahindra Scorpio-N, Tata Harrier और Innova Crysta जैसी गाड़ियों को भी टक्कर है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here