Mahindra XUV.e9 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, 450 KM तक की रेंज के साथ
Mahindra XUV.e9 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, 450 KM तक की रेंज के साथ

Mahindra अपनी XUV.e9 SUV को कूप बॉडी स्टाइल में पेश करेगी और ये डिज़ाइन ख़ास तौर पर लग्जरी कार निर्माताओं द्वारा पेश किया जाता रहा है। Tata Motors अपने आगामी Curvv मॉडल के साथ एसयूवी कूप पेश करने वाली भारत की पहली निर्माता बनने जा रही है जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है। आइए Mahindra XUV.e9 की पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

Mahindra कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है, जो अगले साल की शुरुआत से पेश किए जाएंगे। ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहन लाइन-अप में वर्तमान में केवल XUV400 है। लेकिन हाल ही में XUV.e9 को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। उम्मीद है कि XUV.e9 Mahindra का नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक वाहन होगा। तो आइये जानते है इस गाडी के बारे में |

खासियत

Mahindra अपनी XUV.e9 एसयूवी को कूप डिज़ाइन पैटर्न में पेश करेगी, जिसे अभी तक ख़ास तौर पर लग्जरी कार निर्माताओं द्वारा किया जाता रहा है। टाटा मोटर्स अपने आगामी कर्व मॉडल के साथ कूप डिज़ाइन पेश करने वाली भारत की पहली कार निर्माता बनने जा रही है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है।

इसे भी पढ़ें- GST फ्री हुई Mahindra की ये 7-सीटर कार, अभी लेने वालों की होगी 2.50 लाख की बचत ! कैसे आइये जानते है

दूसरी ओर महिंद्रा पहले एसयूवी कूप सेगमेंट में कदम रख चुकी है। आठ साल पहले महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2016 में एक्सयूवी एयरो कॉन्सेप्ट को अनवील किया था। इस कॉन्सेप्ट पर काफी ध्यान दिया गया था, लेकिन उस समय एसयूवी से जुड़ी हाई प्रोडक्शन लागत के कारण इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था।

डायमेंशन

Mahindra XUV.e9 dimensions
Mahindra XUV.e9 dimensions
Mahindra XUV.e9 की लंबाई 4790 mm, चौड़ाई 1905 mm और ऊंचाई 1690 mm होगी। यह INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें 2775 mm का व्हीलबेस होगा।

डिज़ाइन

Mahindra XUV.e9 design pattern
Mahindra XUV.e9 design pattern

XUV.e9 के स्पाई शॉट्स से इसके बड़े आकार के कारण इसकी प्रभावशाली उपस्थिति का पता चलता है। फ्रंट डिजाइन XUV e.8 के समान होगा, जिसमें एलईडी लाइट बार, माउंटेड हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप होंगे | पीछे की ओर, रेक्ड रूफलाइन,एक बड़े रियर स्पॉइलर में प्रवाहित होती है | पिछले साल अगस्त में खुलासा किए गए अवधारणा के आधार पर, उस बिट में टेल लाइट्स और एक एलईडी लाइट बैंड भी होगा | टेस्ट कार पर कॉन्सेप्ट से फ्लश डोर हैंडल भी देखे जा सकते हैं |

फीचर्स

पांच सीटों वाली SUV-कूप के इंटीरियर स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसका लेआउट Mahindra XUV.e8 के समान है | XUV.e9 में एक स्क्रीन भी है जो पिलर से पिलर तक फैली हुई है–उस पैनल में तीन 1920x720p हाई-रिज़ॉल्यूशन 12.3-इंच डिस्प्ले लगाए गए हैं | दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम्ड स्टीयरिंग, हेड्स अप डिस्प्ले शामिल है जिसमें ऑग्मेंटेड नेविगेशन, बाहरी इलेक्ट्रिक उपकरणों को पावर देने के लिए वाहन-से-लोड (V2L) फ़ंक्शन और 1 लेवल एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है |

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki जल्द लेकर आएगी कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 3 दमदार गाड़ियां ! आपको है किस गाड़ी का इन्तजार

बैटरी और मोटर

Mahindra ने XUV.e9 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन अभी तक रिवील नहीं की हैं। Mahindra ने पहले पुष्टि की थी कि XUV.e9 अपनी बैटरी पैक और मोटर विकल्पों को XUV.e8 SUV के साथ साझा करेगी, जो अगले साल बाजार में आने वाली है | रेंज-टॉपिंग एडिशन को 80kWh बैटरी पैक मिलेगा जो की 230 hp से लेकर 350 hp के बीच होने की उम्मीद है | Mahindra का दावा है कि बैटरी पैक को WLTP टेस्टिंग मानदंडों के तहत 435-450 किलोमीटर की रेंज मिलेगी |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here