MAHINDRA XUV 400 महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहली मिड साइज एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था। लेकिन इसकी कम रेंज लोगों को रास नहीं आ रही थी। इसे कंपनी ने देखते हुए कुछ जरूरी बदलावों के साथ ये दावा किया है कि इसकी रेंज से लोगों को शिकायत नहीं होगी। इस गाड़ी में क्या कुछ है खास और कौन से फीचर किए गए हैं एड जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
MAHINDRA XUV 400 में फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 150 bhp की पावर और 310 Nm का टार्क पैदा करता है | एक्सयूवी 400 की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे है |एक्सयूवी 400 को 0-100 की रफ़्तार पकड़ने में महज 8.3 सेकंड का वक़्त लगता है |इस गाडी में आपको तीन तरह के ड्राइव मोड्स मिलते है- (फन, फ़ास्ट, फीयरलेस) है | एक्सयूवी 400 में आपको सिंगल पैडल ड्राइव मोड भी मिलता है | एक्सयूवी 400 ईवी में 2600 mm का व्हीलबेस दिया गया है | 4200 mm की लम्बाई के साथ ही यह एक सब 4 मीटर एसयूवी से बड़ी है |
इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!
MAHINDRA XUV 400 डिज़ाइन और फीचर्स
डिज़ाइन और फीचर्स की बात करे तो इसमें कॉपर इन्सर्ट के साथ डुअल टोन कलर दिया गया है, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6- एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो हेडलैम्प्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर AC वेंट्स, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, शार्क फिन एंटीना, सीट उपहोल्स्टरी, रियर आर्म-रेस्ट के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स भी दिए गए है |
वेरिएंट एंड प्राइस
एक्सयूवी 400 में आपको तीन वेरिएंट मिलते है –
- एक्सयूवी 400 EC PRO जिसकी कीमत 15. 49 लाख रूपये है |
- एक्सयूवी 400 EL PRO जिसकी कीमत 16. 74 लाख रूपये है |
- एक्सयूवी 400 EL PRO जिसकी कीमत 17. 49 लाख रूपये है |
बैट्री एंड परफॉरमेंस
एक्सयूवी 400 EC PRO में आपको 34.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है और 3.3 kW का AC चार्जर मिलता है और इसमें 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है | एक्सयूवी 400 EL PRO में आपको 34.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है और7.2 kW का AC चार्जर मिलता है और इसमें 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है | एक्सयूवी 400 EL PRO में आपको 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है और 7.2 kW का AC चार्जर मिलता है और इसमें आपको 456 किलोमीटर की रेंज मिलती है |
इसे भी पढ़ें-HERO MOTOCORP में लांच की 125cc सेगमेंट की धांसू बाइक HERO EXTREME R
किससे है मुकाबला
एक्सयूवी 400 ईवी का सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सॉन ईवी के साथ है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।