Mahindra Thar Roxx का एक और टीजर हुआ जारी
Mahindra Thar Roxx का एक और टीजर हुआ जारी

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले इसका एक और टीजर सामने आया है। जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स पैनोरमिक सनरूफ डुअल डिस्प्ले और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम देखने के लिए मिले है और Thar Roxx में हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी मिलेगा इसी के साथ ही Thar Roxx के 2 रंगो के विकल्प भी सामने आये है। आइए जानते हैं कि यह और किन फीचर्स से लैस रहने वाली है।

Thar Roxx Black
Thar Roxx Black

Mahindra Thar Roxx इस स्वतंत्रता दिवस को लॉन्च होने जा रही है। ऑटोमेकर SUV के डिजाइन की डिटेल्स और फीचर्स का खुलासा इसका एक टीजर जारी करके किया है। नई Thar के सबसे हालिया टीजर में ऑफ-रोड SUV में नए फीचर्स और नए रंग भी देखने को मिले है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स से लैस रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू, 23 अगस्‍त से मिलेगी डिलीवरी !

नए टीजर में क्या दिखा?

thar Roxx Display
thar Roxx Display

Mahindra Thar Roxx का नया 15 सेकंड का टीजर जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि Thar Roxx में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें होंगी, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली रियर डिफरेंशियल लॉक भी दिया गया है। इसमें दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्टिल स्पीड को बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, रियर लॉकिंग डिफरेंशियल फीचर पीछे के पहियों को एक ही एक्सल पर लॉक करने का काम करता है, जिससे वे एक ही स्पीड से घूम सकें। टीजर में दिखाया गया है कि नई थार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

होंगी ये भी खूबियां

Thar roxx Driver display
Thar roxx Driver display

अभी तक आए टीजर के मुताबिक, Thar Roxx में एक बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक AC, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। इसके आलावा पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

Mahindra thar roxx design
Mahindra thar roxx design

Thar Roxx में पुरानी Thar के समान ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है, जो 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आएगी। इतना ही इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) कॉन्फिगरेशन ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा।

कीमत

Mahindra Thar Roxx के कीमत की बात करें तो यह 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें – MG Motors की कार खरीदने का बेहतरीन मौका, ZS EV पर मिल रहा 2.50 लाख का डिस्काउंट !

मुकाबला

Mahindra Thar Roxx 4×4 एक ऑफ रोडेर SUV सेगमेंट की गाड़ी है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Suzuki Jimny और Force Gurkha से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here