Thar Roxx
Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इसी तरह कंपनी ने थार के 3-डोर वर्जन को भी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लॉन्च किया गया था। ब्रांड आने वाली SUV के लिए नए टीजर जारी कर रही है और नए टीजर में कुछ ऐसे फीचर्स दिखाए गए हैं, जो Thar Roxx में मिलेंगे।

thar roxx design pattern
thar roxx design pattern

नए टीजर में दिखाया गया है कि Thar Roxx ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगी और इसे XUV 700 से लिया गया है । इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा, जो सबसे पहले XUV 400 में आया था और अभी XUV 3XO में भी मौजूद है। Mahindra Thar Roxx अपना इंजन Scorpio-N, Thar और XUV 700 के साथ साझा करेगी।

इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar ROXX 5-Door के लांच से पहले जान ले ये फीचर्स, जो 3- डोर में नहीं मिलते है !

फीचर्स

thar roxx digital driver display
thar roxx digital driver display

नए टीजर में दिखाया गया है कि Thar Roxx ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगी और इसे XUV 700 से लिया गया है। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा। इसलिए, Thar Roxx एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर के साथ भी आएगी। यह उम्मीद की जा सकती है कि ADAS के लिए हार्डवेयर XUV 700 से लिए जाएंगे। इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो सबसे पहले XUV 400 में आया था और वर्तमान में XUV 3XO में भी मौजूद है। यह 26.03 सेमी की स्क्रीन है जो एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगा ।

thar roxx infotainment system
thar roxx infotainment system

इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा और डैशबोर्ड के कुछ डिजाइन एलीमेंट रेगुलर मॉडल थार से लिए जाएंगे। ब्रांड ने पैनोरमिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री की मौजूदगी भी बता दी है। डैशबोर्ड के साथ-साथ डोर पैड पर स्टिकिंग है, जिससे इंटीरियर को प्रीमियम फील मिल सके। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही इसे हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

इंजन

Mahindra Thar Roxx अपना इंजन Scorpio-N, Thar और XUV 700 के साथ साझा करेगी। इसलिए, इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा । इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया जायेगा । इसे 4×4 कॉन्फ़िगरेशन सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा।

thar roxx sunroof
thar roxx sunroof

इसे भी पढ़ें – Honda की गाड़ियों पर अगस्त 2024 में बंपर डिस्काउंट , Amaze पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट !

मुकाबला

Mahindra Thar Roxx 4×4 एक ऑफ रोडेर SUV सेगमेंट की गाड़ी है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Suzuki Jimny और Force Gurkha से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here