Mahindra Thar Roxx को मिला बेहतरीन रिस्‍पांस
Mahindra Thar Roxx को मिला बेहतरीन रिस्‍पांस

Mahindra Thar Roxx :- देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से Thar Roxx को अगस्‍त महीने में ही लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद नवरात्र के पहले दिन से इसके लिए बुकिंग शुरू की गई हैं। SUV को सिर्फ एक घंटे में ही बेहतरीन रिस्‍पांस मिला है। SUV को पहले एक घंटे में कितनी बुकिंग मिली हैं। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से फाइव डोर Thar Roxx को अगस्‍त महीने में लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद तीन अक्‍टूबर से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया था। कंपनी को इसके लिए पहले एक घंटे में कितनी बुकिंग मिली है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया

Mahindra Thar Roxx dimensions
Mahindra Thar Roxx dimensions

महिंद्रा को Thar Roxx के लिए देशभर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने तीन अक्‍टूबर से ही बुकिंग को शुरू किया था। सुबह 11 बजे से इसके लिए बुकिंग को खोला गया था। जिसके बाद सिर्फ एक घंटे में ही SUV को 176218 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है।

इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite Facelift के लिए शुरू हुई बुकिंग, 4 अक्‍टूबर को होगी लॉन्‍च !

कब से शुरू होगी डिलीवरी

महिंद्रा की ओर से इस गाड़ी की बुकिंग को नवरात्रि के पहले दिन से शुरू किया गया है, लेकिन इसकी डिलीवरी दशहरे वाले दिन 12 अक्‍टूबर से शुरू की जाएगी।

Mahindra Thar Roxx का इंजन

thar roxx engine
thar roxx engine

Mahindra Thar Roxx में दो इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। जिनमें दो लीटर की क्षमता का (TGDI), mStallion और 2.2 लीटर की क्षमता का mHAWK इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। दो लीटर इंजन से इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 kW की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर से 130 kW की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 2.2 लीटर इंजन के विकल्‍प में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 111.9 kW की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क, 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक से 111.9 और 128.6 kW की पावर और 330 और 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

thar roxx Features
thar roxx Features

Mahindra Thar Roxx में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, TPMS, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ई-कॉल, SOS, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड, ईएसएस, एड्रेनॉक्‍स कनेक्टिड कार, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम, 26.03cm इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03cm एचडी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सराउंड व्‍यू कैमरा, Level-2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हैडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, पुश बटन स्‍टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 18 और 19 इंच टायर, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइट्स, LED DRLs, ड्यूल टोन इंटीरियर, जिप और जैप ड्राइविंग मोड, स्‍नो, सैंड और मड टैरेन मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी की ओर से Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर में अब तक Ivory रंग को ही दिया गया था, लेकिन एक अक्‍टूबर को महिंद्रा ने SUV के इंटीरियर में Mocha Brown रंग के विकल्‍प की भी घोषणा कर दी है। हालांकि इस रंग के इंटीरियर को खास तौर पर 4X4 वेरिएंट्स में ही दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Citroen India ने लॉन्च की नई AIRCROSS SUV, नए फीचर्स और नई पहचान के साथ कीमत 8.49 लाख !

Mahindra Thar Roxx की कीमत

Mahindra Thar Roxx छह वेरिएंट्स के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया है। इसके 2WD वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपये रखी गई है। इसके फोर व्‍हील ड्राइव वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरुआत 18.79 लाख रुपये से होती है और इसके फोर व्‍हील ड्राइव के टॉप वेरिएंट को 20.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here