MAHINDRA & MAHINDRA लिमिटेड ने 27 फरवरी को भारतीय बाजार में THAR का अर्थ एडिशन लॉन्च कर दिया है, कंपनी का कहना है कि ऑफरोडिंग SUV का EARTH EDITION डेजर्ट से इन्सपायर्ड है, इसे 4-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है।
MAHINDRA THAR का स्पेशल एडिशन टॉप वैरिएंट LX हार्ड टॉप पर बेस्ड है, नई थार स्पेशल डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट कलर के साथ चार वैरिएंट में लॉन्च की गई है। इसकी कीमत 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है ।स्पेशल अर्थ एडिशन के जुड़ने से महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बीच हो गई है।
एक्सटीरियर डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो EARTH EDITION रेगुलर मॉडल जैसा ही नजर आता है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस किए गए हैं, इसमें रियर फेंडर और दरवाजों पर रेत के टीलों से इंस्पायर्ड स्टीकर के साथ बी-पिलर्स पर ‘अर्थ एडिशन’ की बैजिंग, अन्य जगह मैट ब्लैक बैजिंग और 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील दी गई है। महिंद्रा ने इसमें नई सिल्वर ग्रिल, ORVM और अलॉय व्हील पर THAR बैज शेड इनसर्ट किया गया है।
इसे भी पढ़ें- TOYOTA INNOVA HYCROSS : हर 5 घंटे में बिक रही है एक यूनिट इसी के साथ 50 हज़ार का आंकड़ा पार ! जाने कीमत और फीचर्स ?
इंटीरियर डिजाइन
MAHINDRA THAR SUV के केबिन में कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग के साथ लाइट बैज कलर वाली ड्यूल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। थार अर्थ एडिशन में एसी वेंट्स के चारों ओर, सेंटर कंसोल, डोर पैनल और स्टीयरिंग व्हील पर डेजर्ट फ्यूरी कलर इंसर्ट दिया गया है। इसके हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ स्टाइल मिलता है। थार अर्थ एडिशन की हर यूनिट पर एक यूनीक नंबर वाली VIN प्लेट मिलेगी और ये ‘1’ नंबर से शुरू होगा। कस्टमर के लिए फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट जैसी एक्सेसरीज का विकल्प भी चुन सकते हैं।
इंजन
MAHINDRA THAR EARTH EDITION में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक 2.2-लीटर का चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130PS कीशक्ति और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, ये गाडी 4-व्हील ड्राइव (4X4) ऑप्शन के साथ आती है।
फीचर्स
THAR स्पेशल एडिशन में LX वैरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, फ्रंट डोर पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कमांड विथ SMS रीड-आउट, ब्लुसेंस एप्प कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, मैन्युअल डे-नाईट अडजस्टेबल IRVMs, कीलेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं ।
सेफ्टी फीचर्स
THAR EARTH EDITION में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड एंड हिल डेसेन्ट कण्ट्रोल, 3 पॉइंट सीट बेल्ट रियर पैसेंजर के लिए, ओवर स्पीड वार्निंग, सेल्ट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए है |
डायमेंशन
MAHINDRA THAR EARTH EDITION के डायमेंशन की बात करे तो इस गाडी की 3986 mm, चौड़ाई 1820, ऊंचाई 1855 mm है | इस गाडी का व्हीलबेस 2450 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm और इस गाडी की वाटर वेडिंग कैपेसिटी 650 mm है | इस गाडी में 57 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है |
इसे भी पढ़ें- KIA SONET Facelift 1600 KM Drive Review & Mileage Test,शोरूम जाने से पहले जरूर पढ़ें
MAHINDRA THAR का मुकाबला
MAHINDRA THAR एक ट्रू ऑफ-रोडर 4-व्हील ड्राइव (4X4) गाडी है और इसका मुकाबला MARUTI SUZUKI JIMNY और FORCE GURKHA से होने वाला है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।